PM Internship Scheme 2024 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत साल भर में मिलेंगे 60 हजार रूपये

PM Internship Scheme 2024 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम शुरू करने की घोषणा केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय बजट में की गई थी, जिसके माध्यम से टॉप 500 कंपनियों में अगले पांच वर्ष में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर पढ़े लिखे युवक/युवतियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं कुशलता हासिल करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस स्कीम को 4 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया है, जबकि पोर्टल 3 अक्टूबर 2024 को लांच कर दिया गया है। इस योजना के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को रोजगार योग्य बनाने हेतु प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे। PM Internship Scheme से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे।

PM Internship Scheme 2024

PM Internship Scheme 2024 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत साल भर में मिलेंगे 60 हजार रूपये
PM Internship Scheme

PM Internship Scheme 2024 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
योजना शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
योजना लाभार्थीदेश के पढ़े-लिखे युवा
योजना उद्देश्यपढ़े लिखे युवक/युवतियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं कुशलता हासिल करने के अवसर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना शुरू4 अक्टूबर 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू12 अक्टूबर 2024
इंटरशिप वेतन60000 रूपये/ सालाना
योजना प्रकारचालू
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pminternship.mca.gov.in/login/

पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना शुरू

युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आरंभ कर दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से आरंभ हो जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से 12 महीने के लिए आरंभ हो जाएगी।

पहले चरण की महत्वपूर्ण तिथियां –

योजना शुरू 4 अक्टूबर 2024
रजिस्ट्रेशन आरम्भ12 अक्टूबर 2024
इंटर्नशिप आरम्भ2 दिसंबर 2024

योजना के तहत मिलेगी इतनी वित्तीय सहायता

इस योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को ₹5000 महीना वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार की तरफ से और ₹500 कंपनी की तरफ से दिए जाएंगे। वित्तीय सहायता का पैसा सीधा कैंडिडेट के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे4500 रुपए
कम्पनी द्वारा दिए जाएंगे500 रूपये
कुल वित्तीय सहायता प्रत्येक महीना5 हजार रूपये
कुल वित्तीय सहायता सालना60 हजार रूपये

इंटर्नशिप के स्थान पर शामिल होने पर चयनित उम्मीदवार को आकस्मिक व्यय के लिए ₹6000 की एकमुश्त अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम में लागु होगा आरक्षण

वित्त वर्ष 2025 में इस योजना के तहत 25000 युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का टारगेट रखा गया है। स्कीम में केंद्र सरकार के रिजर्वेशन पॉलिसी लागू होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी को आरक्षण मिलेगा। लेकिन सिर्फ वही योग्य होंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की आयु सीमा 21 से 24 वर्ष के बीच में रहेगी। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए केवल वही युवक-युवती आवेदन करने के पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम होगी।

PM Internship Scheme के तहत इन कंपनियों में मिलेगा प्रशिक्षण

3 से लेकर 12 अक्टूबर तक यह पोर्टल केवल कंपनियों के लिए खुला रहेगा। जो भी कंपनी किन जगहों पर इंटर्नशिप करवाना चाहती है और क्या एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की उम्मीद रखती है इसकी जानकारी वे पोर्टल पर अपलोड करेंगे। सीएसआर के लिए पिछले तीन वर्षों में किए गए खर्च के आधार पर टॉप 500 कंपनियां इस योजना में शामिल होंगी। इन कंपनियों के वेंडर सहित सप्लाई चैन में शामिल इकाइयों में इंटर्नशिप करवाई जाएगी। 

इससे यह फायदा होगा कि आवेदक को अपने ही शहर या फिर अपने नजदीकी शहर में इंटर्नशिप करने का मौका मिल जाएगा। इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद सर्टिफिकेट तो मूल कंपनी के द्वारा ही जारी किया जाएगा।

PM Internship Scheme Eligibility (पात्रता)

  • जो भी युवक/युवती 10वीं या 12वीं पास, आईटीआई प्रमाणपत्र धारक, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा धारक, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मेसी डिग्री धारक इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप आवेदन के लिए पात्र होंगे। 
  • आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सीए, सीएस, बीडीएस, एमबीबीएस डिग्री रखने वाले या पहले से किसी सरकारी इंटर्नशिप कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे छात्र पीएम इंटर्नशिप स्कीम के पात्र नहीं होंगे। 
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र सरकार/ राज्य सरकार का सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

PM Internship Scheme Registration Documents (दस्तावजे सूचि)

  • रिहायसी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

PM Internship Scheme Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • PM Internship Scheme के प्रथम चरण में 12 अक्टूबर 2024 से सभी उम्मीदवारों के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। जहां पर पात्र उम्मीदवार सभी जरूरी पर्सनल इनफॉरमेशन को अपलोड कर सकेंगे।
  • 12 अक्टूबर से 10 नवंबर 2024 के बीच में उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज अपलोड करनी है। 
  • इसके बाद मंत्रालय की एक टीम स्कीम के तय पैमानों के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी, जिसे 11 नवंबर 2024 तक कंपनियों को भेज दिया जाएगा। 
  • इसके बाद कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से 12 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे और फिर चयनित उम्मीदवारों को इंटर्नशिप करने का ऑफर दिया जाएगा। 
  • ऑफर दिए गए उम्मीदवारों को ऑफर को स्वीकार करने के लिए 15 नवंबर से 20 नवम्बर तक का समय दिया जाएगा। अगर उन्हें पहले ऑफर पसंद नहीं आता है, तो कंपनी चाहे तो उन्हें दूसरा और फिर तीसरा ऑफर दे सकती है। किसी भी उम्मीदवार को तीन से ज्यादा ऑफर नहीं दिए जाएंगे। 
  • जो भी उम्मीदवार ऑफर को एक्सेप्ट कर लेंगे उनकी इंटर्नशिप 2 दिसंबर से आरंभ हो जाएगी।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

PM Internship Scheme Students Registration

PM Internship Scheme Portal

यह भी पढ़ें –

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार दे रही 3 लाख रूपये का बिना गारंटी लोन

डाक विभाग दे रहा कक्षा 6वीं से 9वीं के विद्यार्थियों को 6 हजार की छात्रवृति

Leave a Comment