PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा योग्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश के ऐसे विद्यार्थी जो की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उच्चतर शिक्षा डिग्री के लिए पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को संचालित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट निर्धारित कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों की मदद करना है जो कि आर्थिक तंगी के चलते उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इस योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana) |
विभाग का नाम | शिक्षा विभाग |
योजना शुरू | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना लाभार्थी | देश के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र |
योजना उद्देश्य | गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना शुरू | 2024 |
योजना स्थिति | चालू |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.vidyalakshmi.co.in/ |
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 'पीएम विद्यालक्ष्मी' योजना को स्वीकृति दी, जिसका उद्देश्य भारत के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों के मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।#CabinetDecisions #PMVidyalaxmi pic.twitter.com/lTpKtvSeHt
— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) November 7, 2024
पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है?
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा ऐसे गरीब छात्रों के लिए की गई है जो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उच्चतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। इस योजना के माध्यम से जिन परिवारों की सालाना आय ₹800000 से कम है, ऐसे परिवार के विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने ले लिए 10 लाख रुपए तक का गारंटी फ्री एजुकेशन लोन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेने वाला कोई भी छात्र ले सकता है। इस योजना के माध्यम से लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होगी। उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थी द्वारा जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया है वह ऑल इंडिया में 100, स्टेट में 200 या इससे भीतर के रैंक में होना चाहिए तथा सरकारी इंस्टीट्यूट होना चाहिए।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Eligibility (पात्रता)
- आवेदक छात्र भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक छात्र द्वारा कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं, 12वीं परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए।
- अभी तक छात्र के परिवार की सालाना आय ₹800000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदक छात्र द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया हुआ होना चाहिए।
- योजना के माध्यम से परिवार की सालाना आय ₹800000 तक होने पर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन के ब्याज दर पर तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत 7.5 लाख रुपए तक का लोन केलिए भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Documents (दस्तावेज सूचि)
- आय प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग होने का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Online Apply? (आवेदन कैसे करें)
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।
- यहां पर आपको एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने का लिंक नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है।
- इसके बाद दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म की वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के माध्यम से की जाएगी। वेरिफिकेशन करने पर सभी जानकारी सही पाए जाने पर लाभार्थी विद्यार्थी के बैंक खाते में एजुकेशन लोन की राशि भेज दी जाएगी।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना विशेषताएं, नियम व शर्तें
- इस योजना के अंतर्गत जिस विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम है, उन छात्रों को 10 लाख रुपए तक के लोन राशि पर 3% ब्याज दर का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। अगर लोन राशि 10 लाख से ज्यादा है तो उस पर ब्याज दर छात्र को देनी होगी।
- जिन परिवार की सालाना आए 4.5 लाख रुपए तक है उन्हें लोन राशि पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा। अगर ब्याज में रियायत लेने के लिए आवेदन 1 लाख से कम है तो इसका फायदा सभी को मिलेगा।
- इस योजना के दायरे में देश के प्रमुख 860 हायर इंस्टिट्यूट के 22 लाख से अधिक छात्र आएंगे।
- उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थी द्वारा एडमिशन ऐसे इंस्टिट्यूट में लेना होगा, जो ऑल इंडिया में 100, स्टेट में 200 या इससे भीतर के रैंक में होना चाहिए तथा सरकारी इंस्टीट्यूट होना चाहिए।
मंत्रिमडल ने एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना "पीएम विद्यालक्ष्मी" को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वित्तीय संकटों के कारण किसी को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में बाधा न आए।#CabinetDecisions pic.twitter.com/AjBUU0dkCm
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) November 6, 2024
यह भी पढ़ें –