Haryana Labour Copy Kaise Banaye 2024 : हरियाणा लेबर कॉपी आवेदन प्रक्रिया

Haryana Labour Copy Kaise Banaye : हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, जिसमें से सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए चलाई गई हरियाणा लेबर कॉपी योजना के बारे में जानकारी हम इस पोस्ट में कर करेंगे। यह योजना हरियाणा के श्रम विभाग के द्वारा जलाए जा रही है जिसके तहत श्रमिकों को मजदूर कॉपी बनाकर दी जाती है जिसे लेबर कॉपी भी कहते हैं। इस मजदूर कॉपी का इस्तेमाल श्रमिक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हरियाणा लेबर कॉपी योजना से जड़ी सभी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, दस्तावेज सूचि, योजना की विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कर करेंगे। अगर आप हरियाणा श्रम विभाग के द्वारा चलाई गई इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Haryana Labour Copy Kaise Banaye

Haryana Labour Copy Kaise Banaye 2024 : हरियाणा लेबर कॉपी आवेदन प्रक्रिया
Haryana Labour Copy Kaise Banaye

Haryana Labour Copy Yojana Overview

योजना का नामहरियाणा लेबर कॉपी योजना
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के श्रमिक
योजना उद्देश्यश्रमिकों के लिए चलाई जाने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना
योजना प्रकारचालु
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hrylabour.gov.in/

हरियाणा लेबर कॉपी योजना क्या है?

हरियाणा श्रम विभाग के द्वारा राज्य के श्रमिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन सभी योजना का उद्देश्य प्रदेश के श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारना होता है। हरियाणा श्रम विभाग के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक के पास अपना पंजीकृत श्रमिक कार्ड होना जरूरी होता है। इस श्रमिक कार्ड जिसे लेबर कार्ड भी कहते हैं, के माध्यम से ही श्रमिक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। 

Haryana Labour Copy Benefits (हरियाणा मजदुर कॉपी लाभ)

हरियाणा के जिन भी श्रमिकों ने अपना मजदूर कॉपी बनवा रखा है, वे सरकार द्वारा चलाई गई अनेक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इन योजनाओं में मुख्य योजनाएं निम्न प्रकार से हैं – 

  • विधवाओं के लिए पेंशन योजना 
  • प्रधानमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना 
  • औजार खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना 
  • बच्चों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता 
  • मातृत्व भत्ता योजना 
  • श्रमिकों की बेटियों के लिए फ्री स्कूटी योजना 

हरियाणा श्रमिक विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक को हरियाणा श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवा कर अपना मजदूर कार्ड बनवाना अनिवार्य है। एक बार मजदूर कार्ड बन जाता है, तो उसके बाद श्रमिक सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए योग्य हो जाता है।

हरियाणा मजदुर कॉपी के तहत योजनाओं और लाभ की सूचि

  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता – ₹15,000
  • मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना – ₹5,00,000 
  • मृत्यु सहायता – ₹2,00,000 
  • पारिवारिक पेंशन – ₹500 
  • पेंशन की योजना – ₹2,750
  • मकान निर्माण/ खरीद हेतु ऋण – ₹2,00,000 
  • घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता –  एक लाख रुपये 
  • चिकित्सा सहायता – न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से आर्थिक सहायता 
  • अपंगता पेंशन – ₹3000 
  • अपंगता सहायता – ₹1,50,000 रुपए से ₹3,00,000 तक 
  • अश्रम बच्चों को वित्तीय सहायता – ₹2500 
  • मुफ्त भ्रमण सुविधा – ₹10,000 
  • मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना – ₹50,000
  • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता – ₹21,000 से ₹50000 तक 
  • कन्यादान योजना – 51 हजार रुपए 
  • मुफ्त साइकिल योजना – ₹3000
  •  मुफ्त सिलाई मशीन योजना – ₹3500 
  • मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना – ₹5100
  • औजार खरीदने हेतु आर्थिक सहायता – ₹8000 
  • मातृत्व लाभ योजना – ₹36,000 
  • पितृत्व लाभ योजना – ₹21,000 
  • कोचिंग कक्षाओं के लिए आर्थिक सहायता – ₹20,000
  • तकनीकी संस्थानों में हॉस्टल सुविधा हेतु वित्तीय सहायता – ₹20,000 
  • विधवा पेंशन – ₹2000 से ₹3000 
  • कामगारों के मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि – ₹21,000 
  • टेक्निकल प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000 
  • शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – ₹8000 से ₹20000
  • श्रमिक कन्यादान योजना – ₹51,000 
  • बच्चों की शादी के लिए वित्तीय सहायता – ₹50,000

हरियाणा लेबर कार्ड कॉपी बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता कॉपी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Labour Copy Kaise Banaye?

  • सबसे पहले आवेदक को फैमिली आईडी को वेरीफाई करना होगा। फैमिली आईडी वेरीफाई करने के लिए नीचे विकल्प दिया गया है जहां से आप कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक करना है और फैमिली आईडी दर्ज करके ऑनलाइन फॉर्म भर लेना है।
  • इसके बाद जो भी जरुरी दस्तावेज की कॉपी मांगी गई हो, उनकी कॉपी को अपलोड कर देना है। 
  • इसी के साथ श्रमिक को अपने 90 दिन के काम की जानकारी भी दर्ज करनी है।
  • इतना सब हो जाने के बाद फोन को सबमिट कर देना है। इसके बाद आपकी मजदूर कॉपी का एप्लीकेशन फॉर्म वेरीफाई हो जाएगी तो आपके रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। 
  • कॉपी का वेरिफिकेशन होने के बाद आप सभी योजनाओं के आवेदन करने के लिए योग्य हो जाएंगे।

Haryana Labour Copy Kaise Banaye अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

वेरीफाई फैमिली आईडी

हरियाणा लेबर कॉपी रजिस्ट्रेशन फॉर्म

हरियाणा लेबर विभाग ऑफिसियल वेबसाइट

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हरियाणा

Leave a Comment