Gramin Bank Se Loan Kaise Le : 26 सितंबर 1975 को भारत में ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई थी। ग्रामीण बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लघु एवं सीमांत कृषकों, श्रमिकों, छोटे उद्योगपतियों आदि को व्यापार, कृषि, वाणिज्य, उद्योग एवं अन्य उत्पादन गतिविधियों हेतु लोन की सुविधा प्रदान करना है।
ग्रामीण बैंक भारत के गांव में स्थित एक विशेष प्रकार का बैंक है, जिसके द्वारा गांव के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ग्रामीण नागरिक इस बैंक से कृषि लोन, व्यवसाय लोन, पर्सनल लोन, घर बनवाने के लिए उन या अन्य किसी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं। ग्रामीण इलाके में रहने वाले नागरिकों को अपने ही रिहायसी इलाके में बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए इन बैंक की स्थापना की गई है।
इस पोस्ट में हम बात करेंगे Gramin Bank Se Loan Kaise Le?, ग्रामीण बैंक से कितना लोन लिया जा सकता है? और लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है? इत्यादि से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में हमने कवर की है।
Gramin Bank Se Loan Kaise Le
Gramin Bank Loan Overview
पोस्ट में जानकारी | ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें (Gramin Bank Se Loan Kaise Le) |
बैंक का नाम | भारत के सभी ग्रामीण बैंक |
न्यूनतम लोन राशि | 50 हजार रूपये |
अधिकतम लोन राशि | 5 लाख रूपये |
लोन अवधि | 12 महीने से 5 साल तक |
लोन की ब्याज दर | 9.99% |
लोन आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
लोन लेने के लिए पात्रता | पोस्ट में निचे दी गई है |
ग्रामीण बैंक लोन
ग्रामीण बैंक भारत सरकार के द्वारा स्थापित किए गए एक विशेष प्रकार के बैंक हैं, जो कि भारत के हर राज्य के गांवों में स्थित हैं। इन बैंक को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य गांव के निवासियों को बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं अपने गांव में ही प्रदान करना है। गांव से शहर दूर होने के कारण बैंकिंग की सुविधा ग्रामीण नागरिक प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा गांव में ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई।
ग्रामीण बैंक के द्वारा हर प्रकार के लोन जैसे कृषि के लिए लोन, व्यवसाय के लिए लोन, घर बनाने के लिए लोन, पर्सनल लोन इत्यादि ग्रामीण नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं। ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए बैंक द्वारा जारी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है इसके बाद ही आवेदक बैंक से लोन ले सकता है।
ग्रामीण बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?
ग्रामीण बैंक से कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं जिसमें पर्सनल लोन, व्यापार लोन, कृषि लोन, वाणिज्य लोन इत्यादि सम्मिलित हैं। ग्रामीण बैंक से सभी प्रकार के लोन घर बैठे आसानी से लिया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के लोन निंम्न हैं –
- एनआरआई लोन
- टॉप अप लोन
- पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर
- होम रिनोवेशन लोन
- हॉलीडे लोन
- फ्रेशर फंडिंग लोन
ग्रामीण बैंक लोन आवेदन पात्रता
ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता निम्न प्रकार से है –
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- अभी तक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी या निजी संस्थान में कार्यरत होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक की बैंक खाता के केवाईसी दस्तावेज पूरे होने चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
ग्रामीण बैंक लोन आवेदन दस्तावेज सूचि
- बैंक खाता पासबुक
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- रिहायासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सैलरी स्लिप
- पैन कार्ड
- पिछले तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- ईमेल आईडी
Gramin Bank Se Loan Kaise Le (ग्रामीण बैंक लोन आवेदन प्रकिया)
ग्रामीण बैंक से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को ऋण मिलता है। इस बैंक से किसानों को खेती, व्यापार और अन्य उद्यमों के लिए अनेक प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं। यदि आप भी ग्रामीण बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो निम्न तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएं।
- वहां होम पेज पर आपको “ग्रामीण बैंक लोन अप्लाई करें” लिखा होगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद “व्यक्तिगत” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब जिन ऋणों के विकल्पों में से जिस प्रकार का लोन चाहिए, उसका चुनाव कर लें।
- इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
- अब फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें और ध्यानपूर्वक फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि करेगा और आपके फोन पर आवश्यकतानुसार लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।
ग्रामीण बैंक लोन आवेदन स्टेट्स चेक कैसे करें?
अगर अपने ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते हैं। इसके लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे चेक कर सकते हैं। लोन की स्थिति को जचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने ग्रामीण बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां होम पेज पर आपको व्यक्तिगत के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें लोन संबंधित विकल्प नजर आएंगे।
- यहां पर आपको जिस प्रकार का लोन के लिए आवेदन किया है, उस पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन ट्रैकर पर क्लिक करना है। यहां पर आपको आवेदन फॉर्म नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद ट्रैक वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है। अब आपके सामने आपके आवेदन से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।