HKRN Driver Vacancy 2024 : निगम के तहत हरियाणा रोडवेज में होगी ड्राइवर भर्ती

HKRN Driver Vacancy 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्रदेश के रोडवेज विभाग में ड्राइवर पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीदवार ड्राइवर पद के लिए जरुरी योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। जो भी उम्मीदवार हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इस पोस्ट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से आई हुई ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। इस भर्ती की नोटिफिकेशन, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

HKRN Driver Vacancy 2024

HKRN Driver Vacancy 2024 : निगम के तहत हरियाणा रोडवेज में होगी ड्राइवर भर्ती
HKRN Haryana Roadways Driver Vacancy

HKRN Driver Vacancy 2024 Overview

निगम का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम
विभाग का नामहरियाणा रोडवेज विभाग
भर्ती राज्य नामहरियाणा
पद नामड्राइवर
आवेदन शुरूजल्द शुरू
आवेदन ख़त्मजल्द शुरू
आवेदन प्रकारऑनलाइन
कुल पद1000+
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

Post Name

पद नामभर्ती जिला
ड्राइवरहरियाणा के सभी जिले

Educational Qualification

ड्राइवर : उम्मीदवार का सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास किया हुआ होना चाहिए एवं हैवी मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक करें।

Age Limit

अनारक्षित वर्ग : उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 42 वर्ष से अधिक ना हो।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

सभी वर्ग : 236 रूपये

फी पेमेंट मोड : ऑनलाइन

Selection Process

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जारी की जाने वाली भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया निगम के द्वारा तय की गई है। इस सिलेक्शन प्रक्रिया में कुल 100 अंकों का आवंटन किया गया है। इन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, जिसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके फाइनल सिलेक्शन किया जाता है।

HKRN New Selection Criteria के हिसाब से पैरामीटर और अधिकतम अंकों का आवंटन नीचे टेबल में दिया गया है –

पैरामीटरअधिकतम अंक
पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से40 अंक
आवेदक की आयु के हिसाब से10 अंक
भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षिणक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता5 अंक
जॉब रोल के हिसाब से उच्च शैक्षणिक योग्यता5 अंक
सामाजिक आर्थिक मापदंड10 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक10 अंक
सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव10 अंक
कुल अंक100 अंक

How To Apply For HKRN Driver Vacancy

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जारी की गई सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन  करवाना होगा।

भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, आवेदन करने के लिए सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं। यहां पर आपको Job Advertisement पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने जारी भर्ती की नोटिफिकेशन और आवेदन करने का विकल्प आ जाएगा। 

अब आपको इसमें हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करना है, उसके सामने दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करना है। 

अब आपको अपनी फैमिली आईडी दर्ज करके आवेदन फार्म को भर देना है। इसके बाद दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी का प्रिंट आउट निकलवा कर रख लेना है।

HKRN Driver Bharti के लिए आवेदन यहाँ से करें

HKRN Driver Recruitment Online Apply

HKRN Driver Vacancy Notification

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Website

हरियाणा की सरकारी योजनाएं

3 thoughts on “HKRN Driver Vacancy 2024 : निगम के तहत हरियाणा रोडवेज में होगी ड्राइवर भर्ती”

Leave a Comment