Haryana BPL Ration Card Download : हरियाणा में जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उनके बीपीएल कार्ड बनते हैं। हरियाणा खाते एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर बीपीएल कार्ड बनने के लिए योग्य परिवारों की सूची जारी की जाती है, जिसके बाद सूचि में आने वाले परिवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सरकार के द्वारा राशन कार्ड के लिए डिजिटल पोर्टल बनाया गया है। जिसके बाद आपको कहीं भी अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पोर्टल पर जाकर डिजिटल राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजिटल कार्ड बिना किसी अधिकारी के साइन के मान्य होगा। इस पोस्ट में हम बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट को कैसे चेक करना है?, बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करना है? इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
Haryana BPL Ration Card Download
Haryana BPL Ration Card Overview
विभाग का नाम | हरियाणा खाद्य विभाग |
राज्य नाम | हरियाणा |
योजना लाभार्थी | हरियाणा के बीपीेएल परिवार |
पोस्ट नाम | हरियाणा बीपीेएल राशन कार्ड के फायदे |
उद्देश्य | बीपीेएल राशन कार्ड धारकों को सुविधाएँ उपलब्ध कराना |
राशन कार्ड आवेदन | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://epds.haryanafood.gov.in/ |
हरियाणा बीपीेएल राशन कार्ड क्या है?
हरियाणा प्रदेश में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उनका बिपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है, इसी के साथ इन परिवारों को मुफ्त/कम दाम में घर का राशन भी उपलब्ध करवाया जाता है।
हरियाणा में BPL राशन कार्ड कार्ड फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) में दर्ज इनकम जो कि वेरिफाइड हो उस के आधार पर बनाए जाते हैं। परिवार पहचान पत्र में दर्ज परिवार की सालाना इनकम के आधार पर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्य परिवार की सूची जारी की जाती है, इसके बाद उन परिवारों का BPL राशन कार्ड बन जाता है।
हरियाणा बीपीेएल राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता
- आवेदक परिवार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए, उनके पास हरियाणा स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- परिवार की सालाना आय सभी आय के स्त्रोत को मिलाकर 1,80,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- परिवार की सालाना आय परिवार पहचान पत्र में वेरीफाई होनी चाहिए।
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार को आवेदन करने की जरूरत नहीं होती। हरियाणा खाद्य विभाग के द्वारा परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय के आधार पर राशन कार्ड सूची में उनका नाम स्वयं ही जोड़ दिया जाता है।
हरियाणा बीपीेएल राशन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- बिजली बिल
हरियाणा बीपीेएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं?
हरियाणा सरकार के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है। यह राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि फैमिली आईडी में दर्ज आए के हिसाब से इस कार्ड को बनाकर दिया जाता है।
जिन भी परिवारों की फैमिली आईडी में सालाना आय 1,80000 रुपए से कम दर्ज है और वेरीफाई की हुई है। उनका नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में जारी किया जाता है। इस सूची में आप अपना नाम ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। लिस्ट में नाम आने पर अपना राशन कार्ड पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Haryana BPL Ration Card Status Check
- सबसे पहले हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।
- यहां होम पेज पर आपको Citizen Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद फैमिली आईडी नंबर दर्ज करके, कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
- अब फैमिली आईडी में रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है।
- इसके बाद Track BPL Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहां पर अपना फैमिली आईडी नंबर दर्ज करके, कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने बीपीएल कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।
Haryana BPL Ration Card Download कैसे करें?
Haryana BPL Ration Card Download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले हरियाणा फूड विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएं।
- यहां पर आपको मेनू बार में Citizen Corner का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद Search Ration Card पर क्लिक करना है।
- अब फैमिली आईडी और कैप्चा दर्ज करके Get Member Details पर क्लिक करना है।
- इसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य का चुनाव करके सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
- अब फैमिली आईडी के साथ दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। यहां से अपना बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
Haryana BPL Ration Card Download अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Haryana BPL Ration Card Download यहाँ से करें
Haryana Ration Card EKYC Status Check