Haryana Van Mitra Yojana Registration : हरियाणा वन मित्र योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024

Haryana Van Mitra Yojana Registration : हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा वन मित्र योजना की शुरुआत की गई है।  इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा जो वन मित्र बनेंगे उन्हें पौधों की देखभाल करने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा मानदेय प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत वन मित्र बनने के लिए और मानदेय पाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए हरियाणा सरकार के द्वारा “वन मित्र” पोर्टल की शुरुआत की गई है। हरियाणा वन मित्र योजना उद्देश्य, रजिस्ट्रेशन, योग्यता, आयु सीमा, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कर करेंगे।

Haryana Van Mitra Yojana Registration

Haryana Van Mitra Yojana Registration : हरियाणा वन मित्र योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024
Haryana Van Mitra Yojana Registration

Haryana Van Mitra Yojana Registration Summary

योजना का नामहरियाणा वन मित्र योजना
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के युवा
योजना उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को पौधों के रखरखाव के लिए रोजगार प्रदान करना
योजना लाभयुवाओं को रोजगार प्रदान करना
योजना प्रकारचालु
आवदेन सीमा/ योजना लाभएक बार
योजना शुरू15 फरवरी 2024
वन मित्र रजिस्ट्रेशन शुरू15 फरवरी 2024 से
वन मित्र रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख27 मार्च 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ देखें

हरियाणा वन मित्र योजना क्या है?

हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को पौधों के रखरखाव करने पर मानदेय प्रदान करने की घोषणा की गई है। जो भी युवा पौधों के रखरखाव करने के लिए इच्छुक हैं, वह हरियाणा वन मित्र पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का नाम हरियाणा वन मित्र योजना है और इस योजना के तहत जिन युवाओं का चयन किया जाएगा उन्हें वन मित्र नाम दिया जाएगा।

इस योजना के लिए जो भी युवा आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। इस योजना के तहत प्रथम वर्ष फरवरी और मार्च के महीने में वन मित्र बनने के लिए पंजीकरण होगा इसके बाद उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Haryana Van Mitra Yojana Objective (हरियाणा वन मित्र योजना उद्देश्य)

हरियाणा वन मित्र योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदेश में पर्यावरण प्रदुषण को कम करने और पेड़-पौधों के रख रखाव के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में गैर वन भूमि पर पेड़ पौधे लगाने के कार्यक्रमों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु वन मित्र पोर्टल की शुरुआत की गई है, जहां पर इच्छुक उम्मीदवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम हैं, वे पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा वन मित्र योजना के तहत लगाया गया पेड़ खुद वन मित्र की स्वयं की जमीन पर हो सकता है, जिसके लिए वह खुद पेड़ का मालिक माना जाएगा।

अगर वन मित्र की खुद की जमीन पर न होकर किसी और जमीन पर पेड़ है, तो भूमि के मालिक और वन मित्र के बीच कागज पर हस्ताक्षर कर समझौता किया जाएगा। इसके अनुसार मलिक को कम से कम 10 वर्ष तक पेड़ को काटने की अनुमति नहीं होगी।

Haryana Van Mitra Yojana Eligibility (हरियाणा वन मित्र योजना पात्रता)

  • हरियाणा के स्थाई निवासी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Haryana Van Mitra Yojana Registration Documents List (हरियाणा वन मित्र योजना दस्तावेज सूचि)

  • हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

Haryana Van Mitra Portal Registration (हरियाणा वन मित्र योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस)

हरियाणा वनमित्र योजना के तहत आवेदन करके वन मित्र बनने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देखें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा वन मित्र की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।

स्टेप-2 : वहां पर होम पेज पर मेनू बार में आपको वन मित्र पंजीकृत/ Register Van Mitra का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करना है।

स्टेप-3 : इसके बाद आपको फैमिली आईडी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4 : इसके बाद फैमिली आइडी से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप-5 : अब आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे जिसमें से आपको अपने नाम का चुनाव कर लेना है।

स्टेप-6 : इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें दी गई सारी जानकारी को दर्ज करके दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपका हरियाणा वन मित्र योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

Haryana Van Mitra Yojana Salary Per Month (हरियाणा वन मित्र योजना के तहत मानदेय कितना मिलेगा?)

पहले साल :

  • पहले साल वन मित्रों को वृक्ष लगाने के लिए गड्ढों की जियो टैगिंग एवं फोटोग्राफ मोबाइल एप पर अपलोड करनी होगी। प्रत्येक खोदे गए गड्ढे पर ₹20 का मानदेय दिया जाएगा।
  • इसके बाद इन गड्ढों में लगाए गए पौधों पर ₹30 मानदेय दिया जाएगा।
  • वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए₹10 प्रति जीवित पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे।

दूसरे साल :

  • दूसरे साल में प्रत्येक महीने प्रति जीवित पौधे के लिए ₹8 दिए जाएंगे।

तीसरे साल :

  • तीसरे साल में प्रत्येक महीने प्रति जीवित पौधे के लिए ₹5 दिए जाएंगे।

चौथे साल :

  • चौथे साल में प्रत्येक महीने प्रति जीवित पौधे के लिए ₹3 दिए जाएंगे।

Haryana Van Mitra Yojana Benefits (हरियाणा वन मित्र योजना के लाभ क्या हैं?)

  • प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा वन मित्र योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से पहले चरण में 7500 वन मित्रों का चयन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत प्रदेश के पेड़ पौधों के रखरखाव के लिए वन मित्रों को मानदेय दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत एक वन मित्र अधिकतम 1000 पौधे लगा सकता है।
  • इस योजना को मिशन 60000 में शामिल किया गया है।

Haryana Van Mitra Yojana Registration Form

Haryana Van Mitra Yojana Registration Online Apply

हरियाणा वन मित्र योजना नोटिफिकेशन

हरियाणा वन मित्र ऑफिसियल वेबसाइट

हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना

FAQ

Haryana Van Mitra Salary Per Month?

वन मित्र बनने पर हर माह सैलरी पौधों की संख्या के हिसाब से दी जाएगी।

Haryana Van Mitra Yojana Registration कैसे करें?

हरियाणा वन मित्र योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल पोर्टल पर जा कर किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में देखें।

Leave a Comment