HKRN Conductor Salary 2024 : हरियाणा रोडवेज कंडक्टर सैलरी

HKRN Conductor Salary 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा हरियाणा प्रदेश के रोडवेज विभाग में कच्चे पदों पर कंडक्टर पदों की भर्ती करवाई जाती है। हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी निगम रेट के आधार पर दी जाती है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा निगम रेट जिले के हिसाब से निर्धारित किए हुए हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कंडक्टर पद पर भर्ती होने पर कितनी सैलरी मिलती है? इसकी जानकारी हम इस पोस्ट में देंगे।

HKRN Conductor Salary 2024

HKRN Conductor Salary 2024 : हरियाणा रोडवेज कंडक्टर सैलरी
HKRN Conductor Salary

HKRN Conductor Salary 2024 Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
पोस्ट का नामHKRN Conductor Salary
योजना राज्यहरियाणा
पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com

HKRN Haryana Roadways Conductor Salary in Haryana

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चयन किए गए उम्मीदवारों को सैलरी निगम रेट (Nigam Rate) के हिसाब से दी जाती है और इन दर को “निगम मजदूरी दरें” कहा जाता है। जिले के हिसाब से निगम मजदूरी दरों को कुल तीन केटेगरी (वर्ग) में बांटा गया है । ये तीनों वर्ग इस प्रकार से हैं –

केटेगरीजिला नाम
Category-Iफरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, गुरुग्राम, हरियाणा सरकार के तहत दिल्ली और चंडीगढ़ ऑफिस
Category-IIजींद, भिवानी, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, अंबाला, करनाल, पलवल, झज्जर पानीपत
Category-IIIसिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, नूंह, चरखी दादरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाने वाली भर्तियों को चार लेवल क्रमशः Level-I, Level-II, Level-III और Level-IV में विभाजित किया गया है। इसमें से कंडक्टर की पोस्ट को सैलरी के आधार पर Level-II में रखा गया है।

Level-II के तहत आने वाले पदों की सूचि निम्न प्रकार से है –

HKRN Level-II Post List

HKRN Conductor Salary

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा Level-II में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपेरटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, कंडक्टर, तकनीशियन और अन्य इसी प्रकार की पोस्ट को रखा गया है। निगम के माध्यम से उम्मीदवार की सैलरी में प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी 5% के हिसाब से होती है,मतलब जितनी सैलरी है, उस से 5% अधिक सैलरी एक वर्ष पूरा होने के बाद मिलने लगती है। जिले की कैटेगरी के हिसाब से कंडक्टर पोस्ट के लिए सैलरी निम्न प्रकार से दी जाती है –

HKRN Pay Scale/ SalaryExperienceLevel-II Post Base Rate
Category-I Districts0-5 Year23,400
Category-I Districts5-10 Year25,750
Category-I DistrictsMore than 10 Year28,100
Category-II Districts0-5 Year21,000
Category-II Districts5-10 Year23,100
Category-II DistrictsMore than 10 Year25,200
Category-III Districts0-5 Year19,800
Category-III Districts5-10 Year21,800
Category-III DistrictsMore than 10 Year23,800

यह भी पढ़ें –

HKRN Conductor Salary FAQ

Haryana में Conductor को कितनी सैलरी मिलती है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर चयनित होने पर फ्रेशर उम्मीदवार को सैलरी 19,800 रूपये से 28,100 रूपये तक मिलती है। इसके अलावा अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को सैलरी इस से ज्यादा मिलती है।

HKRN Haryana Roadways Conductor Pay Scale क्या है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कंडक्टर को सैलरी 19,800 रूपये से 28,100 रूपये के बीच में मिलती है।

Leave a Comment