HKRN Score Card Download : ऐसे करें एचकेआरएन स्कोर कार्ड चेक डाउनलोड

HKRN Score Card Download : हरियाणा सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थानों में कच्चे पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की गई है। कौशल रोजगार निगम की स्थापना होने से पहले यह सभी भारती डीसी रेट के माध्यम से करवाई जाती थी। निगम को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को मिटाना और पारदर्शी तरीके से सभी तरीके की भर्ती करना है। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाने वाली भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर करवाई जाती हैं जिसके लिए समय-समय पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसके लिए योग्यता के अनुसार उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निगम के द्वारा चयन प्रक्रिया पहले से निर्धारित की हुई है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

HKRN Score Card Download

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाने वाली भर्तियों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है। चयन प्रक्रिया में निर्धारित पैरामीटर के हिसाब से उम्मीदवारों के जितने भी अंक बनते है, उस हिसाब से मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है। हर उम्मीदवार का पैरामीटर के हिसाब से कितना स्कोर बनता है वो उम्मीदवार ऑनलाइन चेक कर सकता है। इस पोस्ट में HKRN Score Card Download Kaise Kare? इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

HKRN Score Card Download : ऐसे करें एचकेआरएन स्कोर कार्ड चेक डाउनलोड
HKRN Score Card Download

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
पोस्ट का नामHKRN Score Card Download
योजना राज्यहरियाणा
पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com

HKRN Selection Process

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को नई चयन प्रक्रिया को जारी किया गया है। इस नए नोटिस के हिसाब से अब सिलेक्शन प्रोसेस में 100 अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो कि पहले 150 अंकों की हुआ करती थी।

पैरामीटर और अधिकतम अंकों का आवंटन नीचे टेबल में दिया गया है –

पैरामीटरअधिकतम अंक
पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से40 अंक
आवेदक की आयु के हिसाब से10 अंक
भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षिणक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता5 अंक
जॉब रोल के हिसाब से उच्च शैक्षणिक योग्यता5 अंक
सामाजिक आर्थिक मापदंड10 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक10 अंक
सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव10 अंक
कुल अंक100 अंक

HKRN Score Card Download Process

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जारी की गई भर्ती के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे अपना HKRN Score Card Check खुद से कर सकते हैं। स्कोर कार्ड चेक करने से उन्हें पता लग पाएगा कि चयन प्रक्रिया के पैरामीटर के हिसाब से उनके कुल अंक कितने बनते हैं। स्कोर कार्ड को चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देखें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। वहां पर मेनू बार में आपको Job Advertisements का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-2 : इसके बाद आवेदक ने जिस भी भर्ती के लिए आवेदन किया है उस भर्ती के सामने लॉगिन का विकल्प नजर आएगा।

स्टेप-3 : लॉगिन पर क्लिक करके मोबाइल नबर दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-4 : लॉगिन होने के बाद यहां पर Tentative Score Card का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करने आप अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे।

स्टेप-5 : यहां पर आपको फैमिली आईडी दर्ज करने का विकल्प नजर आएगा। यहाँ पर फैमिली आईडी नंबर दर्ज करके “Get Family Details” पर क्लिक करना है।

 स्टेप-6 : इसके बाद अपना नाम चुन कर Score Card पर क्लिक कर लेना है। यहाँ पर आपका चयन प्रक्रिया के आधार पर स्कोर कार्ड कैलकुलेट हो कर आ जाएगा।

HKRN Score Card Download Important Points

HKRN Score Card Downloadस्कोर कार्ड चेक डाउनलोड
HKRN Status Checkफॉर्म स्टेटस
HKRN ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट
HKRN Selection Processचयन प्रक्रिया

Leave a Comment