HKRN Selection Process : हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती प्रक्रिया में बदलाव; अब इतने अंकों पर होगा चयन

HKRN Selection Process : हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत प्रदेश में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए की गई है। कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए निगम के द्वारा एक चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिसके तहत विभिन्न पैरामीटर के आधार पर अंकों का आवंटन किया हुआ है। अभी हाल ही में एक खबर आई है जिसके तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पहले इस चयन प्रक्रिया में कुल 100 अंक हुआ करते थे जिन्हें अब 80 अंक कर दिया गया है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की यह नई चयन प्रक्रिया किस तरह से रहने वाली है इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले हैं जो भी उम्मीदवार निगम के माध्यम से नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

HKRN Selection Process

निगम के माध्यम से नौकरी प्रदान करने के लिए आउटसोर्सिंग नीति को तैयार किया गया है जिसे “Deployment of Contractual Persons Policy 2022” के नाम से जारी किया गया है। इस पॉलिसी के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाने वाली सभी भर्तियों को “Contractual Deployment” को माना जाएगा। इस पॉलिसी की शुरुआत 1 अप्रैल 2022 से की गई थी।

HKRN Selection Process : हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती प्रक्रिया में बदलाव; अब इतने अंकों पर होगा चयन
HKRN Selection Process

HKRN Selection Process Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
विभाग का नामहरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
योजना राज्यहरियाणा
भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

HKRN Selection Process (Old)

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को नई चयन प्रक्रिया को जारी किया गया इस प्रक्रिया के हिसाब से अब सिलेक्शन प्रोसेस में 100 अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

HKRN Selection Criteria के हिसाब से पैरामीटर और अधिकतम अंकों का आवंटन नीचे टेबल में दिया गया है –

पैरामीटरअधिकतम अंक
पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से40 अंक
आवेदक की आयु के हिसाब से10 अंक
भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षिणक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता5 अंक
जॉब रोल के हिसाब से उच्च शैक्षणिक योग्यता5 अंक
सामाजिक आर्थिक मानदंड10 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक10 अंक
सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव10 अंक
कुल अंक100 अंक

HKRN New Selection Process

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा सामाजिक आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर दिए जाने वाले अंकों पर रोक लगा दी है, जिसकी वजह से हरियाणा कौशल रोजगार निगम की चयन प्रक्रिया में 20 अंक कम कर दिए गए हैं। अब चयन प्रक्रिया 80 अंकों के आधार पर होगी।

पैरामीटरअधिकतम अंक
पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से40 अंक
आवेदक की आयु के हिसाब से10 अंक
भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षिणक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता5 अंक
जॉब रोल के हिसाब से उच्च शैक्षणिक योग्यता5 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक10 अंक
कुल अंक80 अंक

पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से अंकों का आवंटन

सभी सोर्स को मिला कर सालाना पारिवारिक आयअधिकतम अंक
1,00,000 रूपये तक40 अंक
1,00,001 रूपये से 1,80,000 तक30 अंक
1,80,000 रूपये से 3,00,000 तक20 अंक
3,00,001 रूपये से 6,00,000 तक10 अंक

आवेदक की आयु के हिसाब से दिए जाने वाले अंक

उम्मीदवार की आयुके हिसाब से अधिकतम 10 अंक प्रदान किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों की आयु 24 से 36 वर्ष के बीच है उन्हें 10 अंक, जिन उम्मीदवार की आयु 36 से 42 वर्ष के बीच में है उनको 5 अंक दिए जाएंगे।

आयुआवंटित अंक
24 से 36 वर्ष10 अंक
36 से 42 वर्ष5 अंक

अन्य कौशल योग्यता और उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए अंक

उम्मीदवार जिन पदों की भर्ती के लिए आवेदन करते हैं उसे पद के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता के अलावा अगर कोई अन्य कौशल योग्यता रखते हैं तो उन्हें 5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

यह अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT/SVSU University/Recognised ITI से कौशल योग्यता का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इसी तरह से उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा अंक

हरियाणा CET परीक्षा के स्कोर के हिसाब से अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे। ये अंक परीक्षा में प्राप्त अंको का 10% के हिसाब से दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए जिन भी उम्मीदवारों के 50 अंक है तो उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे जिन उम्मीदवारों के 60 अंक है उन्हें 6 अंक दिए जाएंगे।

भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक को दिए जाने वाले अंक

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा जिस जिले के लिए भर्ती निकाली गई है उसे जिले में या ब्लॉक में रहने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक, जिले के पास वाले जिले में और ब्लॉक में रहने वाले उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे।

इस तरह से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा HKRN Selection Process के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

यह भी पढ़ें –

हरियाणा मासिक भत्ता योजना

हरियाणा की सरकारी योजनाएं

Leave a Comment