PM Ujjawala Yojana 2.0 : आज भी हमारे देश में कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके पास रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं है। इन परिवारों की महिलाएं द्वारा खाना पकाने के लिए चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता है। चूल्हे का उपयोग करने से महिलाओं को कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो जाती हैं। चूल्हे का उपयोग करने से वातावरण भी प्रदूषित होता है। केंद्र सरकार के द्वारा इन सभी परेशानियां को दूर करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू किया है।
इस योजना के अंतर्गत बीपीएल वर्ग के परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को साल 2016 में शुरू किया गया था। इस वर्ष में कई लाखों महिलाओं को मुफ्त में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त 2021 को की गई है, जिसके माध्यम से पात्र परिवारों की महिलाओं को सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि आप भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, पात्रता, लाभ, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Ujjawala Yojana 2.0

PM Ujjawala Yojana 2.0 Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 |
योजना शुरू | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना शुरू वर्ष | साल 2016 में |
योजना लाभार्थी | देश के गरीब वर्ग की महिलाएं |
योजना उद्देश्य | महिलाओं को गैस सिलिंडर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना प्रकार | चालू |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmuy.gov.in/ |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?
केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ मिलकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया शहर से शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से ऐसे ग्रामीण और वंचित परिवारों जो कि ईंधन के रूप में जलावन लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले इत्यादि का उपयोग करके खाना बनाते हैं उनके लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध करवाना है। पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन का प्रयोग करने से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं।
PM Ujjawala Yojana 2.0 Eligibility (पात्रता)
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु केवल महिलाएं ही पात्र हैं।
- एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक महिला बीपीएल परिवार से संबंधित होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए।
PM Ujjawala Yojana 2.0 Apply Documents (दस्तावेज सूचि)
- रिहायशी/निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन नंबर
- परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी
- जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उसे राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज
PM Ujjawala Yojana 2.0 Online Apply (आवेदन प्रक्रिया)
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको Apply for New Ujjawala 2.0 का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने गैस एजेंसियों के नाम आ जाएंगे, जिसमें से आप जिस भी गैस कंपनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने Click Here के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जिस भी गैस कंपनी के नाम पर अपने क्लिक किया होगा उस कंपनी की वेबसाइट खुल जाएगी।
- यहां पर आपको आवेदन फार्म पर क्लिक करके आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है।
- अब दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है। इसके बाद आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेना है।
- अब आवेदन फार्म को दस्तावेजों की कॉपी के साथ अपने नजदीकी गैस डीलर के ऑफिस में जाकर जमा करवा देना है।
- इस तरह से आपका PM Ujjawala Yojana 2.0 के लिए आवेदन हो जाएगा और 10 से 15 दिन के अंदर आपको भरा हुआ गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा बिल्कुल फ्री में प्रदान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें –