PM Vishwakarma Yojana 2025 : पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

Join Telegram Channel

PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके माध्यम से भारत सरकार के द्वारा कारीगरों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कारीगरों एवं शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान करके उन्हें योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लाभों के लिए पात्र बनाना है। इस योजना का लाभ उठाकर सभी कारीगर सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे और अपने काम को आगे बढ़ाकर उन्नति कर सकेंगे। 

पीएम विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा दिन के अवसर पर लॉन्च किया गया है। योजना के लांच होने के साथ ही ऑफिशल वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है। इस योजना को शुरुआत में 5 साल के लिए लागू किया गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ और विशषताएँ, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कौन कर सकता है? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे।

PM Vishwakarma Yojana 2025

PM Vishwakarma Yojana 2025 : पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana 2025 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
योजना शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
योजना लाभार्थीशिल्पकार, कारीगर
योजना उद्देश्यकारीगरों को कम ब्याज पर लोन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लोन राशि3 लाख रूपये
ब्याज दर5%
योजना शुरू17 सितंबर 2023
योजना प्रकारशुरू
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से देश के कारीगरों को बहुत ही कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ऋण के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपयोग करके यह कारीगर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं, जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था में फायदा होगा। इस योजना के माध्यम से शिल्पकार/कारीगरों को विश्वकर्मा की मान्यता देकर, उन्हें इसका लाभ प्रदान करना है। 

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य एवं लाभ क्या है?

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों के उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करना है।
  • इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कारीगरों जैसे सुनारों, बुनकरों, लोहारों, मूर्तिकारों, श्रमिकों इत्यादि का आर्थिक सशक्तिकरण किया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा कारीगर ऑन को ब्रांड प्रचार करने हेतु नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • कारीगरों को डिजिटल कौशल और उपकरणों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे कि वह ऑनलाइन बाजारों तक उत्पाद को पहुंचा सकेंगे।
  • सरकार शिल्पकारों और कारीगरों को खरीदारों और विक्रेताओं से जोड़ने में भी मदद करेगी।
  • इस योजना से शिल्पकारों और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनने और आजीविका में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
PM Vishwakarma Yojana Benefits

पीएम विश्वकर्मा योजना की विशेषताएं क्या हैं?

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश भर में 30 लाख से भी अधिक पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों के साथ साथ सुनारो, लोहारों, कुम्हारों, दर्जी, कपड़े धोने वाले, चिनाई करने वाले, माला बनाने वाले, बंकरों अन्य कई प्रकार के श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
  • योजना के माध्यम से न केवल कारीगरों को लोन उपलब्ध करवाया जाएगा बल्कि कौशल विकास करने हेतु विभिन्न उपकरणों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्हें डिजिटल कौशल भी प्रदान किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके वह अपने उत्पादों को ऑनलाइन दूर-दूर तक पहुंचा सकेंगे।
  • सरकार के द्वारा कारीगरों को उनके उत्पादों को राष्ट्रीय ब्रांड बनाने में मदद की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से देश में पारंपरिक कारीगरों/ शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिससे उनकी आजीविका में सुधार आएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में दो प्रकार का कौशल विकास कार्यक्रम होगा। जिसमें से पहले बेसिक कौशल विकास कार्यक्रम और दूसरा एडवांस्ड कौशल विकास कार्यक्रम होगा। इन कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पहले चरण में एक लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा जिस पर ब्याज दर अधिकतम 5% रहेगी। दूसरे चरण में₹200000 का लोन प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से कारीगरों को कुल ₹300000 का लोन प्रदान किया जाता है, जिसे दो चरणों में दिया जाता है – 

  • पहले चरण में ₹100000 का लोन दिया जाएगा, जिसको 18 महीने के अंदर देय करना होगा।
  • दूसरे चरण में ₹200000 का लोन दिया जाएगा, जो कि आगामी 30 महीने की अवधि में देय करना होगा।

दूसरे चरण में लोन उन्हें कारीगरों को उपलब्ध करवाया जाएगा जिन्होंने पहले चरण में लोन लेकर समय सीमा के अंदर लोन को चुकता किया होगा।

PM Vishwakarma Yojana Apply Documents (दस्तावेज सूचि)

  • व्यवसाय प्रमाण पत्र (कारीगर/ शिल्पकार)
  • कौशल प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

PM Vishwakarma Yojana Apply Process (आवेदन प्रकिया)

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसे नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पूरा किया जा सकता है। कारीगर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं है और वे ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाते हैं, इसलिए आवेदन करने हेतु अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में अपने दस्तावेजों को लेकर चले जाएं। वहां आपका आवेदन कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में चार मुख्य स्टेप्स हैं। पहला स्टेप है मोबाइल और आधार वेरिफिकेशन। दूसरा स्टेप है कारीगर का पंजीकरण। तीसरा स्टेप है पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और चौथा स्टेप है लोन के लिए आवेदन करना।

PM Vishwakarma Yojana Registration करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। यहां होम पेज पर आपको How To Register का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।

PM Vishwakarma Yojana Apply Step-1

इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Artisan के विकल्प का चुनाव करके क्लिक कर देना है। 

PM Vishwakarma Yojana Apply Step-2

इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी, जिसमें इस योजना के रजिस्ट्रेशन बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

आप खुद इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नजदीकी सीएचसी सेंटर में जाना होगा।

यहाँ भी देखें –

फ्री शौचालय योजना

प्रधानमंत्री फ्री वाईफाई योजना

Leave a Comment