Sirsa Court Vacancy 2025 : सिरसा कोर्ट में आई अनेक पदों पर भर्ती; यहाँ से देखें आवेदन प्रक्रिया

Join Telegram Channel

Sirsa Court Vacancy 2025 : सिरसा कोर्ट के द्वारा हाल ही में जनरेटर ऑपेरटर, लिफ्ट ऑपेरटर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (इंग्लिश) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। विभाग के द्वारा 31 जनवरी 2025 को इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2025 के बीच में रहेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है जिसके तहत इच्छुक उम्मीदवारों को 16 फरवरी 2025 तक आवेदन फार्म जमा करवाने हैं।

सिरसा कोर्ट के माध्यम से आई हुई जनरेटर ऑपेरटर, लिफ्ट ऑपेरटर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (इंग्लिश) भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। इस भर्ती की नोटिफिकेशन, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Sirsa Court Vacancy 2025

Sirsa Court Vacancy 2025 : सिरसा कोर्ट में आई अनेक पदों पर भर्ती; यहाँ से देखें आवेदन प्रक्रिया
Sirsa Court Vacancy 2025

Sirsa Court Vacancy 2025 Overview

विभाग का नामसिरसा कोर्ट
भर्ती स्थानसिरसा (हरियाणा)
पद नामजनरेटर ऑपेरटर, लिफ्ट ऑपेरटर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (इंग्लिश)
आवेदन शुरू31 जनवरी 2025
आवेदन ख़त्म16 फरवरी 2025
आवेदन प्रकारऑफलाइन
कुल पद10
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sirsa.dcourts.gov.in/

Post Name

पद नामकुल पद
जनरेटर ऑपेरटर02
लिफ्ट ओपेरटर01
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (इंग्लिश)07

Educational Qualification

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास किया गया। उसके द्वारा दसवीं कक्षा तक हिंदी संस्कृत विषय पढ़ा हुआ हो और मांगी गई टाइपिंग स्पीड हो।

Lift Operator & Generator Operator: उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से कम से कम 10वीं पास किया हुआ हो। संबंधित विषय में आईटीआई पास किया हुआ हो एवं भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

Age Limit

अनारक्षित वर्ग : उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 42 वर्ष से अधिक ना हो।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

  • UR/ OBC : 0 रूपये
  • अन्य : 0 रूपये

Selection Process

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Interview Dates

  • Generator Operator : 24 फरवरी 2025
  • Lift Operator : 25 फरवरी 2025

How To Apply For Sirsa Court Vacancy 2025

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना है।
  • अब एक प्लेन पेपर पर सभी जानकारी सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आवेदन पत्र, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को निम्न पते पर भिजवा देना है –“Judicial Courts Complex, Sirsa (Haryana), Pincode – 125055″

आवेदन यहाँ से करें

Sirsa Court Vacancy 2024 Application Form (NA)

Stenographer Vacancy Notification

Lift Operator & Generator Operator Vacancy Notification

Sirsa Court Website

हरियाणा की सरकारी योजनाएं

Leave a Comment