Solar Rooftop Subsidy Yojana 2025 : भारत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफ टॉप सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने में कार्बन उत्सर्जन नहीं होता और इससे वायु के गुणवत्ता में सुधार होता है और इंसानों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन के लिए नागरिकों के घर के लिए सबसे स्वच्छ और अत्यंत प्रभावी तरीका है।
सोलर पैनल बिजली उत्पादन करते समय पानी का उपयोग नहीं करते और ना हीं यह पर्यावरण में हानिकारक गैसों को छोड़ते हैं, जिससे कि पर्यावरण में शुद्धता बनी रहती है। इन्हीं सभी फायदों को देखते हुए सरकार के द्वारा Solar Rooftop Subsidy Yojana की शुरुआत की गई है, जिसका लाभ उठाकर नागरिक अपने घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे जिससे कि उनकी जेब खर्च पर काफी फायदा होगा।
Solar Rooftop Subsidy Yojana 2025
Solar Rooftop Subsidy Yojana 2025 Overview
योजना का नाम | सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना |
विभाग का नाम | नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय |
योजना शुरू | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना शुरू की गई | प्रधानमंत्री द्वारा |
योजना लाभार्थी | देश के गरीब परिवार |
योजना उद्देश्य | जरूरतमंद गरीब परिवारों को सौलर पैनल के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना शुरू | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmsuryaghar.gov.in/ |
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है?
इस योजना के माध्यम से देश में 18 करोड़ सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकेंगे जिससे कि परिवार पर बिजली के खर्च का बोझ घटेगा।
इस योजना की शुरुआत सरकार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए की गई है क्योंकि सोलर पैनल का इस्तेमाल करके बिजली उत्पादन करने में हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं होता है और ना ही पानी का इस्तेमाल होता है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना के तहत गरीब परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है जिस से कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना योजना लाभ एवं विशेषताएं
- सोलर पैनल का इस्तेमाल करके लाभार्थी परिवार अपने घर के बिजली बिल लगभग शून्य तक कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है इसका मतलब लाभार्थी परिवार 300 यूनिट तक का बिजली बिल लाकर अपने घर का बिजली बिल शून्य कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार को घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है जिससे कि सोलर पैनल लगवाने का खर्च काफी हद तक काम हो जाता है।
- एक बार सोलर पैनल लगवाने के बाद 20 साल तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
- सोलर पैनल से बिजली उत्पादन करने में पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है क्योंकि सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली प्रदूषण रहित होती है।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 300 यूनिट प्रतिमाह तक की बिजली मुफ्त मिलेगी। परिवार की सालाना आय के हिसाब से सब्सिडी निम्न प्रकार से प्रदान की जाती है –
सालाना आय | सौलर पैनल क्षमता | सब्सिडी |
1 लाख 80 हजार रुपए तक | 2 किलोवाट तक | केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार रूपये |
1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक | 2 किलोवाट तक | केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार रूपये |
Solar Rooftop Subsidy Yojana Eligibility (पात्रता)
इस योजना के तहत सौलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्राप्त करने के लिए निम्न योग्यता होना अनिवार्य है –
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय अधिकतम ₹300000 तक हो सकती है।
- इस योजना का लाभ हर वर्ग के गरीब परिवार ले सकते हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के घर सोलर पैनल लगवाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
Solar Rooftop Subsidy Yojana Online Registration Documents List (दस्तावेज सूचि)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- बैंक खाता कॉपी
- बिजली बिल
Solar Rooftop Subsidy Yojana Online Registration (आवेदन प्रक्रिया)
इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले सोलर पैनल योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं। यहां पर होम पेज पर “Apply For Solar Rooftop Yojana” का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ पर आपको लॉगिन करने से पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन करते समय स्टेट, जिला, बिजली कंपनी का नाम, बिजली अकाउंट नंबर इत्यादि जो भी जानकारी पूछी गई हैं उन सभी को दर्ज करके को पूरा कर लेना है।
- इसके बाद लॉगिन वाले टैब पर क्लिक करके जो भी जानकारी पूछी गई हैं उनको दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आगे योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई हो वह सब सही से दर्ज करके, दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड कर देना है।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है, इस तरह से आपका इस योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
- इसके बाद संबंधित विभाग के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी और सभी जानकारी सही अपने पर आपके बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी।
Solar Rooftop Subsidy Yojana अन्य जानकारी
Solar Rooftop Subsidy Yojana Online Registration