Rajiv Gandhi Scholarship Yojana Haryana : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी छात्रों की शिक्षा को आसान करने के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से छठी से आठवीं के टॉप विद्यार्थियों को 750 रुपए और 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ₹1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से किन विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाता है उसके बारे में इस पोस्ट में चर्चा करेंगे।
हरियाणा राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Rajiv Gandhi Scholarship Yojana Haryana
Rajiv Gandhi Scholarship Yojana Haryana Overview
योजना का नाम | राजीव गाँधी स्कॉलरशिप योजना |
विभाग का नाम | हरियाणा शिक्षा विभाग |
योजना शुरू करने वाला राज्य | हरियाणा |
योजना लाभार्थी | हरियाणा के मेधावी छात्र |
योजना उद्देश्य | टॉप छात्रों को स्कालरशिप प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
सत्र | 2024-25 |
स्कॉलरशिप | अधिकतम 1 हजार रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | https://schooleducationharyana.gov.in/ |
हरियाणा राजीव गाँधी स्कॉलरशिप योजना क्या है?
इस योजना की शुरुआत सरकारी स्कूल में पढ़ रहे मेधावी छात्रों के लिए की गई है। योजना के माध्यम से छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में से एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में टॉप करने पर 750 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते हैं। कक्षा नौवीं से 12वीं तक एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में टॉप करने पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
सत्र 2024-25 के लिए विभाग द्वारा स्कूलों को 2 दिसंबर तक डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। राजीव गांधी स्कॉलरशिप एवं त्रिमासिक स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
Rajiv Gandhi Scholarship Yojana Haryana Eligibility (पात्रता)
- छात्र हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- छात्र द्वारा छठी से लेकर 12वीं तक किसी भी कक्षा में टॉप किया होना चाहिए।
- छात्र सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।
- योजना के लिए छात्र को आवेदन करने की जरूरत नहीं है बल्कि स्कूल के द्वारा ही डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
Rajiv Gandhi Scholarship Yojana Haryana Documents List
- शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- हरियाणा जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता कॉपी
Rajiv Gandhi Scholarship Yojana Haryana Apply Process (आवेदन प्रक्रिया)
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के पात्र छात्रों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है। इस योजना के पात्र छात्रों की सूची स्कूल प्रशासन द्वारा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाती है। इसके बाद विभाग द्वारा इस सूची की जांच की जाती है। इसके बाद पात्र छात्रों के बैंक खाते में स्कॉलरशिप राशि भेज दी जाती है।
यह भी पढ़ें –
राजीव गाँधी स्कॉलरशिप योजना नोटिफिकेशन
अंबेडकर स्कालरशिप योजना हरियाणा