Haryana Marriage Registration : हरियाणा शादी पंजीकरण प्रक्रिया

Join Telegram Channel

Haryana Marriage Registration : हरियाणा में विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित जोड़े को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा जो भी सरकार के द्वारा विवाहित जोड़ों के लिए योजना लाई जाती है उसमें भी विवाह पंजीकरण दस्तावेज मांगा जाता है। इस पोस्ट में हम हरियाणा विवाह पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे कि जो भी नवविवाहित जोड़ा अपने विवाह का पंजीकरण करवाना चाहता है वे आसानी से करवा सके।

हरियाणा में विवाह पंजीकरण करवाने के लिए सबसे ध्यान रखने वाली जो बात है वह यह है कि विवाह के समय दूल्हे की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और दुल्हन की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है। अगर इस आयु सीमा से कम में किसी भी लड़का या लड़की की शादी होती है तो वह गैर कानूनी मानी जाएगी।

Haryana Marriage Registration

Haryana Marriage Registration
Haryana Marriage Registration

Haryana Marriage Registration Overview

योजना का नामहरियाणा मुख्यमंत्री विवाह पंजीकरण योजना
योजना शुरू राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के विवाहित जोड़े
योजना उद्देश्यविवाह पंजीकरण को बढ़ावा देना
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://shaadi.edisha.gov.in/

Haryana Marriage Registration Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक जोड़ा हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक जोड़े की शादी के समय आयु लड़के की 21 वर्ष से और लड़की की 18 वर्ष से कम ना हो। 
  • आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, शादी को फोटो इत्यादि जरूरी दस्तावेज हो।

Haryana Marriage Registration Documents (दस्तावेज)

दूल्हे की तरफ से –

  • दूल्हे का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र/ दसवीं की मार्कशीट 
  • दूल्हे के माता-पिता का आधार कार्ड 
  • दूल्हे का परिवार पहचान पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • शादी का कार्ड 
  • दो गवाह और उनके आधार कार्ड (शादी पंजीकरण के समय गवाह केवल दो होंगे जो किसी एक तरफ से भी हो सकते हैं या फिर दोनों तरफ से एक-एक हो सकते हैं)

दुल्हन की तरफ से –

  • दुल्हन का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र/ दसवीं की मार्कशीट 
  • दुल्हन के माता-पिता का आधार कार्ड 
  • दुल्हन का परिवार पहचान पत्र 
  • दुल्हन का राशन कार्ड 
  • शादी का कार्ड 
  • दो गवाह और उनके आधार कार्ड (शादी पंजीकरण के समय गवाह केवल दो होंगे जो किसी एक तरफ से भी हो सकते हैं या फिर दोनों तरफ से एक-एक हो सकते हैं)

How To Do Haryana Marriage Registration? (हरियाणा शादी पंजीकरण कैसे करें)

स्टेप-1 : हरियाणा विवाह पंजीकरण के लिए आवेदक को https://shaadi.edisha.gov.in पोर्टल पर चले जाना है। यहां पर होम पेज पर मेनू बार में आपके Account का विकल्प नजर आएगा। इसमें दो विकल्प Sign In और Register होंगे। यहाँ आपको “Registration” पर क्लिक करना है।

Haryana Marriage Registration Step-1

स्टेप-2 : यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है।

Haryana Marriage Registration Step-2

स्टेप-3 : यहां पर जिस मोबाइल नंबर को अपने दर्ज किया है उस पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करके रजिस्टर पर क्लिक कर देना है।

Haryana Marriage Registration Step-3

स्टेप-4 : अब आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा और आपके ईमेल एड्रेस पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी पहुंच गई होगी।

Haryana Marriage Registration Step-4

स्टेप-5 : अब आपको होम पेज पर वापस जाकर मेनू बार में Account >> Sign In विकल्प पर क्लिक करना है।

Haryana Marriage Registration Step-5

स्टेप-6 : अब यहां पर यूजरनेम, पासवर्ड जो रजिस्ट्रेशन करते समय दर्ज किया था वही दर्ज कर लेना है।

Haryana Marriage Registration Step-6

स्टेप-7 : यहाँ पर “I am not robot” पर टिक करके “Login” पर क्लिक करना है।

Haryana Marriage Registration Step-7

स्टेप-8 : इसके बाद आपको My Registration टैब पर क्लिक करके दाएं हाथ की तरफ New Registration का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

Haryana Marriage Registration Step-8

स्टेप-9 : इसके बाद आपको “Marriage Registration” के विकल्प का चुनाव करना है। जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है।

Haryana Marriage Registration Step-9

स्टेप-10 : अब आपके सामने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करके डॉक्यूमेंट की कॉपी को अपलोड कर देना है। 

स्टेप-11 : इसके बाद आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस को सबमिट करना है। फीस पेमेंट होने के बाद आपके सामने Book Appointment का विकल्प आएगा। इसमें से आपको उस तारीख का चुनाव कर लेना है जिस तारीख को आप विभाग में विवाह पंजीकरण के लिए जा सकते हैं।

स्टेप-12 : इसके बाद चुनी गई तारीख को आपको दस्तावेजों की कॉपी, गवाहों के साथ विभाग में चले जाना है जहां पर आपका वेरीफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन होने के कुछ दिन बाद आप मैरिज सर्टिफिकेट को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी देखें

हरियाणा विवाह पंजीकरण विस्तृत प्रक्रिया

हरियाणा विवाह शगुन योजना

Leave a Comment