Family ID Bank Account Verification : फैमिली आईडी में बैंक खाता कैसे जोड़ें?

Join Telegram Channel

Family ID Bank Account Verification : हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाता है। सरकार द्वारा लागू की गई ऐसी योजनाएं जिसके माध्यम से लाभार्थी को आर्थिक मदद राशि प्रदान की जाती है तो वो राशि भी परिवार पहचान पत्र में वेरीफाई बैंक खाते में भेजी जाती है। अगर आपकी भी फैमिली आईडी बन चुकी है, लेकिन उसमें अभी तक बैंक खाता नहीं जोड़ा है तो आप घर बैठे ही उसे आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने बैंक खाता जोड़ दिया है, लेकिन अभी उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसे भी घर बैठे ही वेरीफाई कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में लाडो लक्ष्मी योजना को शुरू किया जाना है जिसके तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में अनुदान राशि भेजी जाएगी। यह राशि उन महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जा सकेगी, जिनके परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता वेरीफाई किया हुआ है। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में इन महिलाओं को बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन के मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। जिस किसी महिला के फैमिली आईडी में दर्ज बैंक खाते में कोई गलती है तो उसे वह अभी अपडेट करा लें।

Family ID Bank Account Verification

Family ID Bank Account Verification : फैमिली आईडी में बैंक खाता कैसे जोड़ें?
Family ID Bank Account Verification

Haryana Family ID Overview

योजना का नामहरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना
विभाग नामहरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी (HPPA)
योजना शुरू राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के परिवार
पोस्ट नामFamily ID Bank Account Verification
योजना प्रकारचालु
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivar.haryana.gov.in/

हरियाणा फैमिली आईडी योजना क्या है?

हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को यूनिक आईडी प्रदान करने हेतु हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक फैमिली आईडी इश्यू की जाती है। जो भी परिवार हरियाणा में रह रहे हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर कर अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र दस्तावेज का उपयोग हरियाणा की हर योजना का लाभ लेने के लिए होता है। अगर आपके पास परिवार पहचान पत्र/ फैमिली आईडी नहीं है, तो आप सरकार के द्वारा लांच की गई किसी भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। 

Family ID Bank Account Verification

अगर आपने भी अभी तक PPP Family ID Bank Account Verify नहीं किया है तो इस पोस्ट में हम इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है किस तरह ऑनलाइन तरीके से आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट फैमिली आईडी में चेक कर पाएंगे। अगर बैंक अकाउंट दर्ज करने में किसी प्रकार की गलती हो गई है तो उसको भी ऑनलाइन ही ठीक कर पाएंगे।

पहले फैमिली आईडी में बैंक खाता वेरिफिकेशन का ऑप्शन नहीं था लेकिन अभी हाल ही में पोर्टल पर बैंक खाता अकाउंट वेरीफिकेशन का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। बैंक खाते को घर बैठे ही ऑनलाइन आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको बाहर एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है। जिस भी बैंक खाते को आप फैमिली आईडी में दर्ज करना चाहते हैं वह बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है, तभी आपका बैंक खाता दर्ज हो पाएगा।

Family ID Bank Account Verification Documents

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र/ फैमिली आईडी 
  • बैंक खाता संख्या/ पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Family ID Bank Account Verification Steps

स्टेप-1 :सबसे पहले हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।

Parivar Pehchan Patra Portal
Parivar Pehchan Patra Portal

स्टेप-2 : यहां होम पेज पर आपको I Know my Parivar Pehchan Patra (PPP) पर क्लिक करके, कैप्चा और PPP ID दर्ज करके Get Members पर क्लिक कर देना है।

Parivar Pehchan Patra Login
Parivar Pehchan Patra Login

स्टेप-3 : इसके बाद परिवार पहचान पत्र से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो कि दर्ज कर कर वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप-4 : इसके बाद Correction Module के विकल्प पर क्लिक करना है और यहां पर अपनी फैमिली आईडी नंबर को दर्ज करना है। 

स्टेप-5 : इसके बाद आपके सामने फैमिली आईडी में दर्ज सदस्य के नाम आ जाएंगे। इनमें से आपको जिसके बैंक खाता चेक करना है, उस मेंबर का चुनाव करना है।

स्टेप-6 :अब आपके सामने सदस्य से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएंगी। इसमें से आपको बैंक खाता से जुड़ी जानकारी को वेरीफाई करना है।

स्टेप-7 : अगर बैंक खाता की दर्ज जानकारी में कोई गलती है तो उसे आप ठीक करके सेव कर दें। इस तरह से बैंक खाता वेरीफाई हो जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Family ID Bank Account Verification Link

Family ID Income Correction

Leave a Comment