Haryana APL Ration Card Apply Online 2024 : ऐसे बनवाएं हरियाणा APL राशन कार्ड

Haryana APL Ration Card Apply Online 2024 : हरियाणा सरकार के द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे परिवारों को APL Ration कार्ड बना कर दिया जाता है। यह राशन कार्ड फैमिली आईडी में दर्ज इनकम के आधार पर बनाए जाते हैं। अगर आप भी अपना APL राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं हैं, तो अपनी फैमिली आइडी के माध्यम से खुद अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम Haryana APL Ration Card Apply करने के प्रोसेस के बारे में जानेगें।

Haryana APL Ration Card Apply Online

Haryana APL Ration Card Apply Online 2024 : ऐसे बनवाएं हरियाणा APL राशन कार्ड
Haryana APL Ration Card Apply

Haryana APL Ration Card Apply Online Overview

योजना का नामहरियाणा राशन कार्ड योजना
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
विभाग का नाम हरियाणा खाद्य विभाग
योजना लाभAPL राशन कार्ड
योजना उद्देश्यराशन कार्ड उपलब्ध कराना
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.haryanafood.gov.in/

Haryana APL Ration Card कौन बनवा सकते हैं?

हरियाणा में जिन भी परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से अधिक है, वह एपीएल राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

Haryana APL Ration Card के लाभ क्या हैं?

हरियाणा के जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से अधिक है, उनको APL (Above Poverty Line) Ration Card बना कर दिए जाते हैं। इन राशन कार्ड धारकों को वैसे तो कोई लाभ प्राप्त नहीं होता, लेकिन डॉक्यूमेंट प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड काम आता है। जिस भी जगह पर स्थाई पता संबंधित दस्तावेजों की जरूरत हो वहां पर आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Haryana APL Ration Card Apply Online Application Fee

हरियाणा में राशन कार्ड को ऑटोमेटिक तरीके से बना कर दिया जाता है। इस तरीके में फैमिली आईडी में जितनी इनकम दर्ज करी गई है, उसे हिसाब से राशन कार्ड बनाकर दिए जाते हैं। जिन भी फैमिली की इनकम सालाना 1 लाख 80 हजार रुपए से अधिक है उनके एपीएल राशन कार्ड बना कर दिए जाते हैं।

इस राशन कार्ड को बनाने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होता है, फैमिली आईडी के माध्यम से खुद अप्लाई कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।

Haryana APL Ration Card Apply कैसे करें?

स्टेप-1 : सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं। 

स्टेप-2 : यहां पर दाएं हाथ की तरफ Sign In करने का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-3 : अगर सरल हरियाणा पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-4 : इसके बाद APL Ration Card वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है। यहां पर फैमिली आईडी दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।

स्टेप-5 : अब फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इस दर्ज करके सबमिट कर देना है। इसके बाद आपका राशन कार्ड अप्लाई हो जाएगा।

Steps to Download Haryana APL Ration Card

  • सबसे पहले हरियाणा फूड विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएं। 
  • यहां पर आपको मेनू बार में Citizen Corner का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद Search Ration Card पर क्लिक करना है।
  • अब फैमिली आईडी और कैप्चा दर्ज करके Get Member Details पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य का चुनाव करके सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है। 
  • अब फैमिली आईडी के साथ दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है। 
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। यहां से राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

Haryana APL Ration Card Apply Online

Haryana APL Ration Card Apply Online यहाँ से करें

Haryana APL राशन कार्ड डाउनलोड

Haryana Roadways NCMC Card यहाँ अप्लाई करें

हरियाणा लखपति दीदी योजना

Leave a Comment