Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan : बेरोजगार युवाओं को राजस्थान सरकार दे रही हर महीने 4500 रूपये

Join Telegram Channel

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan : राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता से प्रदान करने के उद्देश्य से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ऐसे महिला एवं पुरुष जो स्नातक पास हैं लेकिन अभी तक नौकरी प्राप्त नहीं कर पाए हैं उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक मदद राशि प्रदान की जाती है। 

इस योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी नई मिलने तक लड़कों को ₹4000 और लड़कियों को ₹4500 रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। पहले यह राशि क्रमशः ₹3000 और ₹3500 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। राज्य के बेरोजगार युवा जो इस योजना के तहत निर्धारित की गई पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, पात्रता, लाभ, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan : बेरोजगार युवाओं को राजस्थान सरकार दे रही हर महीने 4500 रूपये
Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan overview

योजना का नामराजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
विभाग का नामजनसूचना विभाग राजस्थान
योजना शुरूराजस्थान सरकार द्वारा
योजना लाभार्थीराजस्थान के बेरोजगार युवा
योजना उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
आर्थिक सहायता राशि10 हजार रूपये सलाना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान अक्षत योजना के नाम से इस योजना को शुरू किया गया था। जब इस योजना को शुरू किया गया था उस समय लड़कियों को ₹1000 और लड़कों को ₹700 प्रतिमाह दिए जाते थे। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना कर दिया। बाद में भत्ता राशि लड़कियों को ₹3500 और लड़कों को ₹3000 देना शुरू कर दिया। 

इसके बाद 2020-21 के बजट सत्र में इस योजना को “मुख्यमंत्री युवा संबल योजना” का नाम दिया गया। बदलाव के साथ बेरोजगारी भत्ता राशि लड़कों के लिए ₹4000 और लड़कियों के लिए ₹4500 महीना कर दी गई। 

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसके द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास किया हुआ होना चाहिए। 
  • किसी अन्य राज्य की स्नातक पास महिला जिसने राजस्थान निवासी से विवाह किया है, वे भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक के पास सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदक युवा की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाया हुआ होना चाहिए। 
  • आवेदक द्वारा सरकार द्वारा किसी अन्य छात्रवृत्ति या इस प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए। 
  • राजस्थान सरकार के इस योजना के तहत युवा को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा इस दौरान अगर युवा की सरकारी नौकरी लग जाती है तो भत्ता देना बंद कर दिया जाएगा।
  • एक परिवार के केवल दो बेरोजगार युवा ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय दो लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • आवेदक द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास BA या BSc पास करने के बाद कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने बीएड किया हुआ है, उन्हें कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता नहीं है।

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Documents List (दस्तावेज सूचि)

  • शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज 
  • राजस्थान निवासी प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • परिवार की सालाना आय प्रमाण पत्र 
  • कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र 
  • ASO आईडी और पासवर्ड
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • जनाधार कार्ड
  • तकनीकी योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र

Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Online Apply (आवेदन प्रक्रिया)

  • सबसे पहले राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएं। 
  • यहां होम पेज पर आपको Job Seeker Registration के बाद New Registration विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद SSO आईडी और पासवर्ड है तो इसे दर्ज करके लॉगिन कर लेना है। अगर आपके पास यह नहीं है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको “Employment Exchange Management System” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद दस्तावेजों कोई कॉपी को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। 
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद इसकी एक प्रिंटआउट कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने के बाद, लाभार्थियों को 3 महीने तक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके बाद हर महीने कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ताओं को हर 12 महीने के बाद दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करके अपने आवेदन का नवीनीकरण करवाना होगा। अगर आवेदक के द्वारा नवीनीकरण नहीं करवाया जाता है तो उसका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा। 

राजस्थान सरकार की यह योजना अधिकतम 2 साल यानि कि 24 महीने तक लागू रहती है। इस बीच अगर लाभार्थी को सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है तो उसे बेरोजगारी भत्ता प्रदान करन बंद कर दिया जाएगा।

आवेदन यहाँ से करें –

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment