Family ID Income Check Online Haryana : परिवार पहचान पत्र (Family ID) हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे राज्य के हर परिवार को बनवाना अनिवार्य है। परिवार पहचान पत्र में पूरे परिवार की जानकारी एक साथ ही दर्ज की जाती है, जिससे कि पूरे परिवार का विवरण एक जगह पता लग जाता है। सरकार द्वारा लाई जाने वाली योजनाओं का लाभ भी परिवार पहचान पत्र में दर्ज जानकारी के माध्यम से प्रदान किया जाता है। वर्तमान समय में यह इतना जरूरी दस्तावेज बन चुका है कि किसी भी योजना का लाभ बिना परिवार पहचान पत्र प्रदान नहीं किया जाता है।
सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए ले जाने वाली योजनाएं या फिर अंत्योदय परिवार के लिए लाई जाने वाली योजनाएं परिवार पहचान पत्र में दर्ज आए के आधार पर लाभ प्रदान करती हैं। वर्तमान में भी सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चल रही हैं जो कि ऐसे परिवारों के लिए हैं जिनकी सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम है। Family ID Income Check Online Haryana की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे।
Family ID Income Check Online Haryana
Haryana Family ID Overview
योजना का नाम | हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना |
योजना शुरू करने वाला राज्य | हरियाणा |
योजना लाभार्थी | हरियाणा के परिवार |
पोस्ट नाम | Family ID Income Check |
योजना प्रकार | चालु |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
हरियाणा फैमिली आईडी क्या है? (हरियाणा परिवार पहचान पत्र)
हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को यूनिक आईडी प्रदान करने हेतु हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक फैमिली आईडी इश्यू की जाती है। जो भी परिवार हरियाणा में रह रहे हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर कर अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र दस्तावेज का उपयोग हरियाणा की हर योजना का लाभ लेने के लिए होता है। अगर आपके पास परिवार पहचान पत्र/ फैमिली आईडी नहीं है, तो आप सरकार के द्वारा लांच की गई किसी भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Family ID Income Check Online Haryana
फैमिली आईडी में दर्ज इनकम के हिसाब से हरियाणा सरकार के द्वारा अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर किसी वजह से आपकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्ज हो गई है, तो सरकार द्वारा लाई जाने वाली इन योजना का लाभ आपको नहीं दिया जाएगा। ऐसे में पहले आपके फैमिली आईडी में दर्ज इनकम को चेक करना होगा। अगर इनकम गलत दर्ज हो गई है तो इनकम करेक्शन करवाना होगा।
Family ID Income Check करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
स्टेप-1 : सबसे पहले आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
स्टेप-2 : यहां होम पेज पर आपको निचे फोटो में दिए गए तीन विकल्प नजर आएँगे। यहाँ आपको I Know my Parivar Pehchan Patra (PPP) पर क्लिक करके, कैप्चा और PPP ID दर्ज करके Get Members पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-3 : इसके बाद परिवार पहचान पत्र से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज कर के वेरीफाई कर लेना है।
स्टेप-4 : इसके बाद आपके सामने आपके परिवार की पूरी डिटेल आ जाएगी।
स्टेप-5 : यहां पर हर मेंबर के सामने इनकम लिखी हुई नजर आएगी और साथ ही में परिवार की कुल इनकम भी लिखी हुई नजर आएगी। इनकम के साथ फैमिली इनकम वेरीफाई लिखा हुआ नजर आएगा।
स्टेप-6 : अगर आपको लग रहा है कि आपकी फैमिली आईडी में इनकम गलत दर्ज हो गई है तो इसे आपको ठीक करवाना होगा।
Family ID Income Correction 2024 (फैमिली आईडी में इनकम कम कैसे करें?)
अगर आपका परिवार पहचान पत्र बनते समय परिवार की आई गलत दर्ज हो गई है तो आप घर बैठे ही Family ID Income Correction कर सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
स्टेप-1 : सबसे पहले आपको फैमिली आईडी में दर्ज आय को सही करवाने के लिए एफिडेविट बनवाना पड़ेगा। एफिडेविट बनवाने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को निकलवा लेना है।
स्टेप-2 : अब इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है। इसके बाद आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
स्टेप-3 : यहां होम पेज पर आपको I Know my Parivar Pehchan Patra (PPP) पर क्लिक करके, कैप्चा और PPP ID दर्ज करके Get Members पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-4 : इसके बाद परिवार पहचान पत्र से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो कि दर्ज कर कर वेरीफाई कर लेना है।
स्टेप-5 : इसके बाद Correction Module के विकल्प पर क्लिक करना है और यहां पर अपनी फैमिली आईडी नंबर को दर्ज करना है।
स्टेप-6 : इसके बाद परिवार के उसे मेंबर का चुनाव करना है जिनकी इनकम में सुधार करना है। यहां पर सही इनकम को दर्ज करके एफिडेविट अपलोड कर देना है।
स्टेप-7 : इसके बाद कुछ दिनों में वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी फैमिली आईडी में दर्ज इनकम सही हो जाएगी।
अगर आप फैमिली आईडी में इनकम का सुधार खुद से नहीं कर पा रहे हैं तो आप नजदीकी सीएससी सेंटर में भी जाकर फैमिली आईडी इनकम में सुधार करवा सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल