Haryana Bakri Palan Yojana : हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के पशु जैसे गाय, भैंस, बकरी, सूअर आदि का पालन करने हेतु सब्सिडी युक्त ऋण प्रदान किया जाता है। आज की इस पोस्ट में हम हरियाणा बकरी पालन योजना के बारे में बात करेंगे। हरियाणा सरकार प्रदेश में नागरिकों को बकरी पालन करने हेतु 90% तक सब्सिडी प्रदान करती है।
हरियाणा बकरी पालन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इस योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Haryana Bakri Palan Yojana
Haryana Bakri Palan Yojana Overview
योजना का नाम | हरियाणा बकरी पालन योजना |
विभाग का नाम | हरियाणा पशुपालन एवं कृषि मंत्रालय विभाग |
योजना शुरू | हरियाणा सरकार द्वारा |
योजना शुरू की गई | मुख्यमंत्री द्वारा |
योजना लाभार्थी | हरियाणा के किसान पशुपालक |
योजना उद्देश्य | बकरी पालन हेतु सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pashudhanharyana.gov.in/ |
हरियाणा बकरी पालन योजना क्या है?
हरियाणा सरकार ने बकरी पालन योजना की शुरुआत किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु की है। इस योजना के माध्यम से किसान पशुपालकों को बकरी पालन के लिए सब्सिडी प्रदान करके उन्हें बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित करना है, जिनसे उनकी आय में वृद्धि हो सके। हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के पशुपालक किसानों को बकरी पालन के लिए 90% सब्सिडी प्रदान की जाती है।
इस योजना के लिए आवेदन करके पशुपालक, सरकार से अनुदान राशि प्राप्त करके बकरी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बकरी पालन बिजनेस को शुरू करने के लिए बैंकों से भी ऋण लिया जा सकता है, जिस पर भी हरियाणा सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को बकरी पालन के लिए 90% सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा अन्य जाति वर्ग के लिए नाबार्ड के द्वारा बकरी पालन लोन योजना चलाई जा रही है जिसके तहत उन्हें बकरी पालन के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है।
हरियाणा बकरी पालन योजना के तहत लोन कैसे मिलता है?
हरियाणा पशु लोन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं सामान्य जाति के लिए अलग-अलग लोन सुविधा उपलब्ध है। अनुसूचित जाति वर्ग को बकरी का पशुपालन करने के लिए ऋण लेने पर 90% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यानि अनुसूचित जाति वर्ग के किसान पशुपालकों को भेड़, बकरी, सूअर इत्यादि का पशुपालन करने पर जितना ऋण चाहिए उसका 10% ही खुद को भुगतान करना होता है, 90% सरकार के द्वारा भुगतान किया जाता है।
सामान्य जाति के पशुपालकों को इस योजना के तहत बकरी का पशुपालन या फिर अन्य किसी पशु का पालन करने पर 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
हरियाणा बकरी पालन लोन योजना लोन राशि (Amount)
इस योजना के तहत पशुपालकों को पशुधन होने के आधार पर लोन प्रदान किया जाएगा। भेड़ और बकरी रखने वाले पशुपालकों को 4063/ प्रति पशु रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्राप्त किए गए लोन को 4% ब्याज दर पर 1 वर्ष के अंदर चुकाना होगा।
Haryana Bakri Palan Yojana Eligibility (पात्रता)
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- किसान पशुपालक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास खुद के कम से कम 4 पशु होने चाहिए।
- आवेदक के पास पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार जिन पशुओं के लिए लोन लेना चाहता है उनका बीमा और स्वास्थ्य कार्ड होना जरूरी है।
- आवेदक के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
Haryana Bakri Palan Yojana Apply Online Documents (दस्तावेज सूचि)
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- पशुओं का बीमा और स्वास्थ्य कार्ड
- बैंक खाता कॉपी
- पशुओं की संख्या का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
Haryana Bakri Palan Yojana Online Registration? (आवेदन प्रक्रिया)
हरियाणा बकरी पालन लोन योजना के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है। दोनों प्रोसेस के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
स्टेप-1 : ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।
स्टेप-2 : यहां पर दाएं हाथ की तरफ Sign In करने का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
स्टेप-3 : अगर सरल हरियाणा पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
स्टेप-4 : इसके बाद आपको Haryana Bakri Palan Loan Yojana लिख कर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
स्टेप-5 : इसके बाद आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गई हो, वह सभी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका इस योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
नोट : अगर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहें है तो आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में चले जाना है। यहां पर आपको इस योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
इस आवेदन फॉर्म को भरकर, डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी के साथ वहां पर जमा करवा देना है, जिसके बाद से सीएससी सेंटर चालकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप्स –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। यहां पर आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
- आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद इस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है, उनको ध्यान पूर्वक सही से दर्ज कर लेना है।
- इसके बाद भरे हुए आवेदन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को संलग्न करके बैंक में जमा करवा देना है।
- आवेदन फार्म के जमा होने की 20 से 25 दिन के बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी, जिसके बाद पात्र पाए जाने पर आपको इस योजना के तहत लोन मिल जाएगा।
हरियाणा पशु लोन योजना लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के माध्यमसे हरियाणा किसान पशुपालक पशुपालन को करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता के तौर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिस से उनको अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
- इस योजना के माध्यम से ब्याज की दर काफी कम जो कि 4% रखी गई है, साधारण ब्याज दर से काफी कम है।
- इस योजना के तहत सरकार के द्वारा अधिकतम 3 लाख रुपए तक की लोन राशि उपलब्ध कराई जाती है, जिसे लाभार्थी को एक साल के अंतराल में ब्याज सहित लौटना होता है।
Haryana Bakri Palan Yojana अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Haryana Bakri Palan Yojana Online Apply