Haryana CET News : सीईटी पास उम्मीदवारों को सरकार देगी हर महीने 9 हजार रूपये; यहाँ से देखें क्या है पूरी जानकारी

Haryana CET News : हरियाणा सरकार के द्वारा हाल ही में CET पास उम्मीदवारों को जिनकी 1 साल के अंदर नौकरी नहीं लगती है उन्हें आगामी 2 सालों तक हर महीने ₹9000 देने की घोषणा की है। हरियाणा राज्य के सरकारी संस्थानों में विभिन्न ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के माध्यम से करवाई जाती है। CET का आयोजन होने से पहले सभी पदों के लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षा करवाई जाती थी जिसमें काफी समय लग जाता था। 

इस योजना के माध्यम से लाभ उन युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने हरियाणा CET पास किया है। योजना के अंतर्गत दिया जाने वाले मानदेय दो साल तक सीमित रहेगा। सरकार की इस पहल से युवाओं को राहत मिलेगी और उन्हें सरकारी रोजगार पाने की दौड़ में आर्थिक सहयोग मिलेगा।

CET पास युवाओं को मिलेंगे हर महीने 9 हजार रूपये

हरियाणा सरकार के द्वारा विधानसभा के शीतकालीन क्षत्र के दौरान बड़ी घोषणा कर दी गई है। CET pass अभ्यर्थी जिनको परीक्षा पास करने के 1 साल के अंदर सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उन्हें आने वाले दो सालों तक 9000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इस घोषणा होने के बाद ऐसी छात्रों को राहत मिलेगी जो की एक साल से अधिक अपना समय सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लगाते हैं। सरकारी नौकरियों की तैयारी करते समय आने वाले खर्च को वे अब इस धनराशि से उठा आसानी से उठा पाएंगे और उन्हें अपने घर वालों से खर्च लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Haryana CET Form Date 2024 Overview

विभाग का नामहरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC)
भर्ती स्थानहरियाणा
पद नामविभिन्न ग्रुप सी & ग्रुप डी
आवेदन प्रकारऑनलाइन
कुल पद20000+
साल2024-25
परीक्षा प्रकारOMR शीट आधारित
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hssc.gov.in/

Haryana CET Eligibility

उमीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएशन/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ संबंधित विषय में डिग्री किया हुआ होना चाहिए। 10वीं तक हिंदी/ संस्कृत विषय पढ़ा हुआ हो।

  • ग्रुप सी पोस्ट : 12वीं/ ग्रेजुएशन पास
  • ग्रुप डी पोस्ट : 10वीं पास

Haryana CET Age Limit

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 42 वर्ष से अधिक ना हो।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Haryana HSSC CET Exam Pattern

Haryana CET प्रारंभिक परीक्षा में कुल MCQ टाइप 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यह परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी।

  • कुल प्रश्न : 100
  • कुल समय : 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग : नहीं
SubjectNo. of QuestionsMax. Marks
English1010
Hindi1010
Reasoning1515
Quantitative Aptitude1515
Haryana GK2525
Computer1010
General Knowledge1515
Total100100

यह भी पढ़ें –

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2100 रूपये प्रतिमाह

छात्रों को सरकार दे रही 10 लाख का गारंटी फ्री लोन

Leave a Comment