Haryana Parali Scheme Registration 2024 : हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Haryana Parali Scheme Registration 2024 : हरियाणा में पराली जलाने पर होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Parali Scheme की शुरुआत की गई है। हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के तहत धान की कटाई हो जाने के बाद पराली को ना जलाने पर हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों को प्रति एकड़ ₹1000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। हरियाणा पराली स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कर करेंगे।

Haryana Parali Scheme Registration 2024

Haryana Parali Scheme Registration 2024 : हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Haryana Parali Scheme Registration

Haryana Parali Scheme 2024

योजना का नामहरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के किसान
योजना उद्देश्यपराली जलने पर होने वाले पर्यावरण प्रदूषण कम करना
योजना शुरू अक्टूबर 2021
प्रोत्साहन राशि1000 रूपये/ एकड़
योजना प्रकारचालु
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agriharyana.gov.in/

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है?

प्रदेश में किसानों के द्वारा धान की फसल की कटाई होने के बाद पराली के जलाने पर काफी प्रदूषण हो जाता है। यह प्रदूषण कई बार इस हद तक बढ़ जाता है कि आमजन को सांस लेने में भी तकलीफ आने लगती है। पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हरियाणा सरकार के एग्रीकल्चर विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत किसानों को पराली ना जलाने पर प्रति एकड़ ₹1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार किसानों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित करती है, ताकि पराली जलने से होने वाले वायु प्रदूषण में कमी आ सके।

Haryana Parali Scheme Registration कैसे करें?

Haryana Parali Registration के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। अगर आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप खुद से अप्लाई करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा एग्रीकल्चर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।

स्टेप-2 : वहां पर होम पेज पर आपको इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-3 : इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर, दस्तावेजों को अपलोड कर फॉर्म को सब्मिट कर देना है।

Haryana Parali Scheme Registration यहां से करें

Haryana Parali Scheme Registration Link

हरियाणा एग्रीकल्चर विभाग की अन्य स्कीम

हरियाणा लखपति दीदी योजना

Leave a Comment