Haryana Pashu Loan Yojana : हरियाणा सरकार दे रही पशुपालकों को 90% तक सब्सिडी लोन

Haryana Pashu Loan Yojana : हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए “हरियाणा पशु लोन योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों को विभिन्न प्रकार के पशुओं जैसे भैंस, गाय, बकरी, सूअर इत्यादि का पालन करने हेतु सब्सिडी युक्त ऋण प्रदान किया जाता है।

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं और पशुपालन में रुचि रखते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। तो यह योजना आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। इस योजना के माध्यम से पशुपालन करने के लिए सब्सिडी युक्त ऋण किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है, इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में कवर करेंगे।

हरियाणा पशु लोन योजना के बारे में जुड़ी सभी जानकारी जैसे योजना लाभ, उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। 

Haryana Pashu Loan Yojana

Haryana Pashu Loan Yojana : हरियाणा सरकार दे रही पशुपालकों को 90% तक सब्सिडी लोन
Haryana Pashu Loan Yojana

Haryana Pashu Loan Yojana 2024 Overview

योजना का नामहरियाणा पशु लोन योजना
विभाग का नामहरियाणा पशुपालन एवं कृषि मंत्रालय विभाग
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के किसान पशुपालक
योजना उद्देश्यपशुपालकों को पशुपालन के लिए ऋण उपलब्ध कराना
योजना प्रकारचालू
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pashudhanharyana.gov.in/

हरियाणा पशु लोन योजना क्या है?

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के किसान पशुपालकों के लिए चालू की गई एक योजना है, जिसके तहत इन किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा। इस राशि का उपयोग करके किस पशुपालक अपनी व्यवसाय को आगे बढ़कर आमदनी को बढ़ा सकेंगे। 

इस योजना के माध्यम से जो भी किसान पशुपालक गाय पालना चाहते है, तो उन्हें विभिन्न प्रकार के पशुपालन हेतु सब्सिडी युक्त ऋण प्रदान किया जाता है। हरियाणा सरकार द्वारा पशुपालन हेतु लोन के लिए सब्सीडी 25% से 90% के बीच में प्रदान की जाती है।

हरियाणा पशु लोन योजना के तहत लोन कैसे मिलता है?

हरियाणा पशु लोन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं सामान्य जाति के लिए अलग-अलग लोन सुविधा उपलब्ध है। अनुसूचित जाति के पशुपालकों को गाय भैंस का पशुपालन करने पर 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा बकरी भेड़ सूअर इत्यादि का पशुपालन करने के लिए ऋण लेने पर 90% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

यानी कि अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को भेड़ बकरी सूअर इत्यादि का पशुपालन करने पर जितना ऋण चाहिए उसका 10% ही खुद को भुगतान करना होता है, 90% सरकार के द्वारा भुगतान किया जाता है। सामान्य जाति के पशुपालकों को इस योजना के तहत गाय भैंस भेड़ बकरी और सूअर इत्यादि का पशुपालन करने पर 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

हरियाणा पशु लोन योजना के तहत कितना लोन मिलता है?

इस योजना के तहत पशुपालकों को पशुधन होने के आधार पर लोन प्रदान किया जाएगा। भैंस रखने वाले पशुपलकों को 60249 रुपए, गाय रखने वाले पशुपालकों को 40783/ प्रति गाय रुपए, भेड़ और बकरी रखने वाले पशुपालकों को 4063/ प्रति पशु रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ मुर्गी पालन के लिए 720रुपए / प्रति मुर्गी तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से प्राप्त किए गए लोन को 4% ब्याज दर पर 1 वर्ष के अंदर चुकाना होगा।

Haryana Pashu Loan Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास खुद के कम से कम 4 पशु होने चाहिए। 
  • आवेदक के पास पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार जिन पशुओं के लिए लोन लेना चाहता है उनका बीमा और स्वास्थ्य कार्ड होना जरूरी है।

Haryana Pashu Loan Yojana Apply Documents List (दस्तावेज सूचि)

  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • पशुओं का बीमा और स्वास्थ्य कार्ड
  • बैंक खाता कॉपी
  • पशुओं की संख्या का विवरण

How To Apply For Haryana Pashu Loan Yojana? (आवेदन प्रक्रिया)

हरियाणा पशु लोन योजना ने के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है। दोनों प्रोसेस के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। 

हरियाणा पशु लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई

स्टेप-1 : सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं। 

स्टेप-2 : यहां पर दाएं हाथ की तरफ Sign In करने का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-3 : अगर सरल हरियाणा पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-4 : इसके बाद आपको Haryana Pashu Loan Yojana लिख कर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।

स्टेप-5 : इसके बाद आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गई हो, वह सभी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका इस योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

नोट : अगर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहें है तो आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में चले जाना है। यहां पर आपको इस योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।

इस आवेदन फॉर्म को भरकर, डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी के साथ वहां पर जमा करवा देना है, जिसके बाद से सीएससी सेंटर चालकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।

हरियाणा पशु लोन योजना ऑफलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। यहां पर आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा। 
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद इस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है, उनको ध्यान पूर्वक सही से दर्ज कर लेना है। 
  • इसके बाद भरे हुए आवेदन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को संलग्न करके बैंक में जमा करवा देना है।
  • आवेदन फार्म के जमा होने की 20 से 25 दिन के बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी, जिसके बाद पात्र पाए जाने पर आपको इस योजना के तहत लोन मिल जाएगा।

Haryana Pashu Loan Yojana Benefits (हरियाणा पशु लोन योजना के लाभ क्या है?)

  • इस योजना के माध्यमसे हरियाणा किसान पशुपालक पशुपालन को करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता के तौर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिस से उनको अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। 
  • इस योजना के माध्यम से ब्याज की दर काफी कम जो कि 4% रखी गई है, साधारण ब्याज दर से काफी कम है। 
  • इस योजना के तहत सरकार के द्वारा अधिकतम 3 लाख रुपए तक की लोन राशि उपलब्ध कराई जाती है, जिसे लाभार्थी को एक साल के अंतराल में ब्याज सहित लौटना होता है।
  • इस योजना के माध्यम से किस पशुपालक अपने पशुओं की संख्या को बढ़ाकर अपने बिजनेस में विस्तार कर सकेंगे।

Haryana Pashu Loan Yojana अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Haryana Pashu Loan Yojana Online Apply

हरियाणा पशु विभाग ऑफिसियल वेबसाइट

हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना

हरियाणा की अन्य योजनाएं

Leave a Comment