Haryana Ration Card EKYC Status Check कैसे करें?

Haryana Ration Card EKYC Status Check : राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना बहुत ही अनिवार्य हो गया है। अगर राशन कार्ड की एक ई केवाईसी सरकार द्वारा तय समय के अंदर नहीं करवाई जाती है, तो राशन कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाएं बंद हो जाएंगे। राशन कार्ड के माध्यम से ही नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को राशन कार्ड पर ही सरकार की द्वारा हर महीने फ्री में राशन उपलब्ध करवाया जाता है।

राशन कार्ड के नए अपडेट के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर आपने Haryana Ration Card EKYC को अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर के पास जाकर करवा लिया है और अब Haryana Ration Card EKYC Status Check करना चाहते हैं तो, इसके बारे में विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य जरूर पढ़ें।

Haryana Ration Card EKYC Status Check

Haryana Ration Card EKYC Status Check कैसे करें?
Haryana Ration Card EKYC Status Check

Haryana Ration Card EKYC Status Check Overview

विभाग का नामहरियाणा खाद्य विभाग
राज्य नामहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के परिवार
पोस्ट नामHaryana Ration Card EKYC Status Check
EKYC शुरू25 मई 2024
EKYC लास्ट डेट30 सितंबर 2024
सूचि चेक करने का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.haryanafood.gov.in/

Haryana Ration Card EKYC जरुरी क्यों है?

राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज किए हुए होते हैं। समय के साथ अगर परिवार में किसी सदस्य जुड़ता है या किसी की मृत्यु हो जाने पर उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाना होता है, तो ऐसे कैसे में राशन कार्ड को अपडेट करवाना बहुत जरूरी होता है।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को राशन कार्ड पर सरकार के द्वारा मुक्त राशन भी प्रदान किया जाता है। ऐसे में परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में से कटवाना, जुड़वाना होता है तो उसे अपडेट करवाना जरूरी होता है। 

सरकार के द्वारा राशन कार्ड का ई केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है, जिससे कि परिवार में वर्तमान में कितने सदस्य हैं राशन कार्ड में वर्तमान में परिवार में कितने सदस्य हैं उन सभी का विवरण मौजूद होता है और लाभार्थी परिवारों को योजनाओं का लाभ सही से मिल पाता है।

Haryana Ration Card EKYC Documents

  • परिवार के सभी सदस्यों के नाम 
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
  • परिवार की फोटो 
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • राशन दुकानदार संख्या 
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • बैंक खाता पासबुक

Haryana Ration Card EKYC Online Process

राशन कार्ड की ई केवाईसी को राशन कार्ड डीलर के जरिए ही करवाया जा सकता है। जिसके लिए आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर के पास चले जाना है। आपको अपने पूरे परिवार की राशन कार्ड में ई केवाईसी करवानी होगी। इसके लिए प्रत्येक सदस्य के फिंगरप्रिंट का उपयोग होगा। वहां पर अपने राशन कार्ड से जुड़े सभी दस्तावेजों को दे देना है। जिसके बाद राशन कार्ड डीलर द्वारा आपकी राशन कार्ड की ईकेवाईसी कर दी जाएगी।

Haryana Ration Card EKYC Status Check कैसे करें?

ईकेवाईसी की स्थिति जांच आप अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर के पास जाकर कर सकते हैं। कुछ राज्यों में राशन कार्ड ईकेवाईसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है, लेकिन हरियाणा में अभी प्रक्रिया लागू नहीं हुई है। 

अपने ई केवाईसी करवा लिया है, उसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए राशन कार्ड डीलर के पास दस्तावेजों को लेकर चले जाएं। इसके बाद राशन कार्ड डीलर द्वारा आपके ईकेवाईसी का स्टेटस जांच करके आपको बता दिया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Haryana Ration Card EKYC प्रोसेस

हरियाणा खाद्य विभाग आधिकारिक वेबसाइट

Haryana BPL Plot Scheme

Haryana Student Free Bus Pass Yojana

Leave a Comment