Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024 : झज्जर कोर्ट में आई प्रोसेस सर्वर पदों पर भर्ती

Join Telegram Channel

Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024 : झज्जर कोर्ट के द्वारा हाल ही में प्रोसेस सर्वर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। झज्जर कोर्ट में प्रोसेस सर्वर के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर करवाई जाएगी जिस पर सैलरी रेगुलर भर्ती के हिसाब से मिलेगी। जिन युवाओं ने दसवीं पास किया हो वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

झज्जर कोर्ट के माध्यम से आई हुई प्रोसेस सर्वर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। इस भर्ती की नोटिफिकेशन, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024

Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024 : झज्जर कोर्ट में आई प्रोसेस सर्वर पदों पर भर्ती
Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024

Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024 Overview

विभाग का नामझज्जर कोर्ट
भर्ती स्थानझज्जर (हरियाणा)
पद नामप्रोसेस सर्वर
आवेदन शुरू13 दिसंबर 2024
आवेदन ख़त्म3 जनवरी 2024
आवेदन प्रकारऑफलाइन
कुल पद03
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jhajjar.dcourts.gov.in/

Post Name

पद नामकुल पद
प्रोसेस सर्वर03

Educational Qualification

प्रोसेस सर्वर : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास किया हुआ हो। 10वीं कक्षा तक हिंदी/ संस्कृत विषय पढ़ा हुआ हो।

Age Limit

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 42 वर्ष से अधिक ना हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

  • UR/ OBC : 0 रूपये
  • अन्य : 0 रूपये

Selection Process

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

How To Apply For Jhajjar Court Process Server Vacancy 2024

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना है।
  • अब निचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आवेदन पत्र, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को निम्न पते पर भिजवा देना है –“The District and Sessions Judge, District Court Complex, Gurugram Road, Jhajjar (Haryana), Pincode – 124103″

आवेदन यहाँ से करें

Jhajjar Court Process Server Vacancy Application Form

Jhajjar Court Vacancy 2024 Notification

Jhajjar Court Website

हरियाणा की सरकारी योजनाएं

Leave a Comment