Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana : हरियाणा सरकार करवा रही बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ दर्शन

Join Telegram Channel

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana : हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ की यात्रा मुफ्त में करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को मुफ्त में देश के तीर्थ स्थलों पर यात्रा करके दर्शन करने का मौका प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ उन परिवारों के बुजुर्गों को दिया जाएगा जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और जिन बुजुर्गों की आयु 60 वर्ष से अधिक है।

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इस योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana : हरियाणा सरकार करवा रही बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ दर्शन
Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Overview

योजना का नामहरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
विभाग का नामहरियाणा पर्यटन विभाग
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के बुजुर्ग नागरिक
योजना उद्देश्यहरियाणा के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन कराना
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
योजना प्रकारचालू
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryanatourism.gov.in/

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है?

हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयोग के बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा मुफ्त में करने के उद्देश्य से Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत जिन परिवारों की सलाना आय 1,80,000 रुपए से कम है उन परिवारों के बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाने का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य क्या है?

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के माध्यम से प्रदेश के गरीबों बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन करवाए जा रहे हैं। प्रदेश के ऐसे गरीब बुजुर्ग जो भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से सशक्त ना होने के कारण दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए यह योजना काफी लाभदायक सिद्ध हुई है। इस योजना के तहत इन बुजुर्गों को बुढ़ापे में भी धार्मिक स्थल के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवार के बुजुर्ग परिवार जनों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तीर्थ के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। 
  • केवल हरियाणा की मूल निवासी बुजुर्ग (महिला/ पुरुष) ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 
  • परिवार की सालाना आय परिवार पहचान पत्र में 1,80,000 रूपये से कम दर्ज और वेरीफाई होनी चाहिए।
  • राज्य के वे बुजुर्ग जो 60 साल से अधिक आयु के हैं, ऊपर दी गई शर्तों को पूरा करते हैं और यात्रा करने में सभी प्रकार से सक्षम है, वही इस योजना के पात्र हैं।
  • इस योजना के माध्यम से 1 साल में 250 बुजुर्गों को फायदा दिया जाएगा।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Documents List (दस्तावेज सूचि)

  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड

How To Apply For Haryana Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana? (हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?)

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
  • पोर्टल पर अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन कर लें। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है, तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।
  • लॉगइन हो जाने के बाद आपको सर्च बार में जाकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना नाम लिख कर सर्च करना है। इसके बाद आपको फैमिली आईडी नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी फैमिली आईडी में दर्ज की हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है।
  • इसके बाद आपके परिवार के सदस्यों के नाम आ जाएंगे, इसमें से आपको उस सदस्य के नाम का चयन कर लेना है, जिसके लिए आवेदन करना है।
  • इसके बाद तीर्थ स्थान और वहां पर जिस महीने जाना है, उस महीना का चुनाव कर लेना है।
  • इसके बाद रेलवे स्टेशन का चुनाव करना है, जहां से यात्रा प्रारंभ की जाएगी।
  • इसके बाद सबमिट टैब पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हरियाणा मुख्यमत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्लाई ऑनलाइन

हरियाणा टूरिज्म विभाग वेबसाइट

हरियाणा बिजली बिल माफ़ी योजना

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करें?

Leave a Comment