PM Vidya Lakshmi Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा देश के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से ऐसे मेधावी छात्र जो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उनको शिक्षा हेतु गारंटी फ्री लोन प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 नवंबर 2024 को कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई है।
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना है जो की पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं कर पाते हैं। इस योजना के माध्यम से यही छात्र 10 लख रुपए तक का गारंटी फ्री लोन प्राप्त कर सकेंगे और इसका उपयोग अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखने में कर सकेंगे।
PM Vidya Lakshmi Yojana
PM Vidya Lakshmi Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना |
विभाग का नाम | शिक्षा विभाग |
योजना शुरू | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना लाभार्थी | देश के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र |
योजना उद्देश्य | गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना शुरू | 6 नवंबर 2024 |
योजना स्थिति | चालू |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.vidyalakshmi.co.in/ |
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के माध्यम से देश के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे आर्थिक तंगी के कारण कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सके। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ही एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस योजना के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चो की आपूर्ति करने के लिए बैंक को अथवा वित्तीय संस्थानों से बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपए तक कार्य दिया जाएगा।
इस तरह से मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ देश के गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थान (QHEI) में प्रवेश लेने वाले छात्र ही ले सकेंगे। NIRF (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रैंकिंग फ्रेमवर्क) की अखिल भारतीय रैंकिंग में पहले 100 या राज्य स्तर पर रैंकिंग में 200 स्थान पर आने वाले शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
जिन छात्रों के परिवारों की सालाना आय ₹800000 से कम है केवल वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना के अंतर्गत 7.5 लाख रुपए तक का लोन केलिए भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
PM Vidya Lakshmi Yojana Eligibility (पात्रता)
- आवेदक छात्र भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक छात्र द्वारा कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं, 12वीं परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए।
- अभी तक छात्र के परिवार की सालाना आय ₹800000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदक छात्र द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया हुआ होना चाहिए।
- योजना के माध्यम से परिवार की सालाना आय ₹800000 तक होने पर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन के ब्याज दर पर तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत 7.5 लाख रुपए तक का लोन केलिए भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
PM Vidya Lakshmi Yojana Documents (दस्तावेज सूचि)
- आय प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग होने का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
PM Vidya Lakshmi Yojana Online Apply (आवेदन प्रक्रिया)
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएं।
- यहां पर आपको एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने का लिंक नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है।
- इसके बाद दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म की वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के माध्यम से की जाएगी। वेरिफिकेशन करने पर सभी जानकारी सही पाए जाने पर लाभार्थी विद्यार्थी के बैंक खाते में एजुकेशन लोन की राशि भेज दी जाएगी।
यह भी देखें –