Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी में आई विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती

Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मेस मैनेजर, लोअर डिवीजन क्लर्क एवं टीजीटी (अंग्रेजी) भर्ती हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने दसवीं, ग्रेजुएशन पास किया हुआ है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी सही से जरूर पढ़ें।

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के आधार पर आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 20 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन करना होगा। अंतिम तारीख के बाद भेजे जाने वाले आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

Sainik School Rewari Vacancy 2024

Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी में आई विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती
Sainik School Rewari Vacancy 2024

Sainik School Rewari Vacancy 2024 Summary

विभाग का नामसैनिक स्कूल रेवाड़ी
भर्ती स्थानरेवाड़ी
पद नाममेस मैनेजर, लोअर डिवीजन क्लर्क एवं टीजीटी (अंग्रेजी)
आवेदन शुरू1 दिसंबर 2024
आवेदन ख़त्म20 दिसंबर 2024
आवेदन प्रकारऑफलाइन
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट भर्ती
कुल पद03
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssrw.org/

Post Name

पद नामकुल पद
Mess Manager 01
LDC01
TGT (English)01

Educational Qualification

Mess Manager : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किया हो और संबंधित फील्ड में 5 साल का काम से कम एक्सपीरियंस हो।

LDC : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त से दसवीं पास किया हो। टाइपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द पर मिनट हो। इसके अलावा कंप्यूटर, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल पावरप्वाइंट और इंटरनेट की जानकारी हो।

TGT (English) : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी विषय में ग्रेजुएशन पास किया हो और b.ed किया हुआ हो। CTET पास हो और अंग्रेजी, हिंदी में पढ़ाने में प्रोफिशिएंसी हो।

Age Limit

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष (21 for TGT) से कम ना हो और 50 वर्ष (35 for TGT) से अधिक ना हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

  • UR/ OBC : 500 रूपये
  • SC/ ST : 0 रूपये

Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

Salary/ Pay Scale

पद नामसैलरी
Mess Manager ₹44,676/-
LDC₹30,447/-
TGT (English)₹68,697/-

How To Apply For Sainik School Rewari Vacancy 2024

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना है।
  • अब निचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आवेदन पत्र, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को निम्न पते पर भिजवा देना है –“Principal, Sainik School Rewari at Vill- Gothra, Distt- Rewari (Haryana)-123102″

सैनिक स्कूल रेवाड़ी भर्ती आवेदन यहाँ से करें

Sainik School Rewari Vacancy 2024 Application Form

Sainik School Rewari Vacancy 2024 Notification

Sainik School Rewari Official Website

हरियाणा पोस्ट ऑफिस ड्राइवर भर्ती

Leave a Comment