Sirsa Court Vacancy 2024 : सिरसा कोर्ट में आई चपड़ासी, चौकीदार, प्रोसेस सर्वर भर्ती

Join Telegram Channel

Sirsa Court Vacancy 2024 : सिरसा कोर्ट के द्वारा हाल ही में प्रोसेस सर्वर, चपड़ासी, चौकीदार के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। विभाग के द्वारा 2 दिसंबर 2024 को इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर 2024 के बीच में रहेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है जिसके तहत उम्मीदवारों को 21 दिसंबर 2024 तक आवेदन फार्म जमा करवाने हैं।

सिरसा कोर्ट के माध्यम से आई हुई प्रोसेस सर्वर, चौकीदार चपड़ासी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। इस भर्ती की नोटिफिकेशन, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Sirsa Court Vacancy 2024

Sirsa Court Vacancy 2024 : सिरसा कोर्ट में आई चपड़ासी, चौकीदार, प्रोसेस सर्वर भर्ती
Sirsa Court Vacancy 2024

Sirsa Court Vacancy 2024 Overview

विभाग का नामसिरसा कोर्ट
भर्ती स्थानसिरसा (हरियाणा)
पद नामप्रोसेस सर्वर, चपड़ासी, चौकीदार
आवेदन शुरू2 दिसंबर 2024
आवेदन ख़त्म21 दिसंबर 2024
आवेदन प्रकारऑफलाइन
कुल पद15
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sirsa.dcourts.gov.in/

Post Name

पद नामकुल पद
चपड़ासी04
प्रोसेस सर्वर02
चौकीदार09

Educational Qualification

प्रोसेस सर्वर : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास किया हुआ हो। 10वीं कक्षा तक हिंदी/ संस्कृत विषय पढ़ा हुआ हो।

चपड़ासी : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से कम से कम 8वीं पास किया हुआ हो।

चौकीदार : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से कम से कम 8वीं पास किया हुआ हो।

Age Limit

अनारक्षित वर्ग : उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 42 वर्ष से अधिक ना हो।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

  • UR/ OBC : 0 रूपये
  • अन्य : 0 रूपये

Selection Process

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Interview Dates

Chowkidar Interview Dates
Peon Interview Dates
Process Server Interview Dates

How To Apply For Sirsa Court Vacancy 2024

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना है।
  • अब एक प्लेन पेपर पर सभी जानकारी सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आवेदन पत्र, डाक्यूमेंट्स की कॉपी को निम्न पते पर भिजवा देना है –“Judicial Courts Complex, Sirsa (Haryana), Pincode – 125055″

आवेदन यहाँ से करें

Sirsa Court Vacancy 2024 Application Form (NA)

Sirsa Court Vacancy 2024 Notification

Sirsa Court Website

हरियाणा की सरकारी योजनाएं

Leave a Comment